नगर विकास मंत्री पहुंचे खादगढ़ा बस स्टैंड, कहा निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा करें
रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह मंगलवार को खादगढ़ा बस स्टैंड के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर उन्होंने नाराजगी जतायी व स्टैंड निर्माण का कार्य कर रहे मेसर्स आरएस अग्रवाल इंफ्राटेक को निर्देश दिया कि हर हाल में 30 जून तक बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा […]
रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह मंगलवार को खादगढ़ा बस स्टैंड के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर उन्होंने नाराजगी जतायी व स्टैंड निर्माण का कार्य कर रहे मेसर्स आरएस अग्रवाल इंफ्राटेक को निर्देश दिया कि हर हाल में 30 जून तक बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाये.
एक जुलाई से नये बस पड़ाव में बस प्रवेश व यहां से निकासी करे. इस अवसर पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, निगम सीइओ ओमप्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, टाउन प्लानर घनश्याम अग्रवाल, मुख्य अभियंता सुरेश पासवान आदि उपस्थित थे. निरीक्षण कार्यक्रम में श्री सिंह ने कहा कि राजधानी का यह बस स्टैंड राज्य का सबसे महत्वपूर्ण बस स्टैंड है. इसके बन जाने से राजधानी रांची को एक नयी पहचान मिलेगी.
पुलिस भी संजीदगी से काम करे : कांटाटोली चौक के आसपास सड़क पर बस खड़ा कर जाम किये जाने के संबंध में श्री सिंह ने कहा कि पुलिस को भी थोड़ी संजीदगी से काम करना चाहिए. पुलिस ऐसी व्यवस्था बनाये कि वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा न करें. जब बस सड़क पर खड़ी नहीं होगी, तो लोगों को जाम की परेशानी से मुक्ति मिल जायेगी.
पहले बसाने का प्लान तैयार करें, फिर उजाड़ने की सोचें
निरीक्षण कार्यक्रम में श्री सिंह को बताया गया कि बस स्टैंड के दो एकड़ से अधिक जगह पर लोगों के द्वारा अवैध रूप से झोपड़ी का निर्माण कर लिया गया है. बिना उनको हटाये स्टैंड निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया जा सकता. इस पर श्री सिंह ने कहा कि लोगों को उजाड़ना सरकार का मकसद नहीं है. पहले इन लोगों का सर्वे कर इनके पुनर्वास के लिए जगह चिह्न्ति किया जाये, फिर राजीव आवास का निर्माण कर इन्हें बसाया जाये.
15 दिन में दूर की जायेगी सभी समस्या
निरीक्षण कार्यक्रम में संवेदक ने मंत्री को बताया कि ओवरहेड वायर के होने से व पीएचइडी के बाउंड्रीवाल के कारण निर्माण कार्य में बाधा पहुंच रही है. इस पर मंत्री ने कहा कि वे अपनी समस्याओं की सूची उपलब्ध करायें. सभी समस्याओं का हल 15 दिन में कर लिया जायेगा.