रघुवर ने दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित किया
रांची: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनावी सभा को संबोधित किया. वह दिन के 12.30 बजे रांची से दिल्ली गये. दिल्ली में बादली विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों की पहली पसंद है. केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही राज्यों […]
रांची: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनावी सभा को संबोधित किया. वह दिन के 12.30 बजे रांची से दिल्ली गये. दिल्ली में बादली विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों की पहली पसंद है. केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही राज्यों से दूसरे दलों का सफाया होने लगा है. दिल्ली में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एनजीओ का गंठबंधन है. अब ऐसी सरकार नहीं चलेगी. आप के लोग पहले भी सरकार छोड़ कर भाग गये थे. श्री दास ने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की.
विलंब से पहुंचे एयरपोर्ट
मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास को एयर इंडिया के विमान से दिल्ली जाना था. वे सुबह में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के साथ प्रोजेक्ट भवन में बैठक के बाद दोपहर 12.25 बजे डीपीएस स्कूल पहुंचे. डीपीएस स्कूल से दोपहर 12.40 बजे एयरपोर्ट के लिए निकले. एयर इंडिया के अफसर के अनुसार सीएम 10 मिनट विलंब से पहुंचे, उसके बाद विमान उड़ा.