सीएम रघुवर दास के घर के पास चार घरों में चोरी

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री रघुवर दास के निवास के आसपास चार घरों में अपराधियों ने मंगलवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की शिकायत करने पर जांच के लिए पहुंची सिदगोड़ा पुलिस ने वहां मौजूद युवतियों को फटकार लगा दी. इसके बाद महिलाओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 6:24 AM

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री रघुवर दास के निवास के आसपास चार घरों में अपराधियों ने मंगलवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की शिकायत करने पर जांच के लिए पहुंची सिदगोड़ा पुलिस ने वहां मौजूद युवतियों को फटकार लगा दी. इसके बाद महिलाओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी से मुलाकात की और घटना की जानकारी दी. सीएम की पत्नी की शिकायत पर पुलिस हरकत में आयी.

एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस समेत पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू की. वहीं टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों के डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया, लेकिन सुराग नहीं मिला. सीएम निवास के पास हुई चोरी की घटना से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

सिर्फ लड़कियों के कमरे में क्यों हुई चोरी

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह चोरी की सूचना सिदगोड़ा थाना प्रभारी शंभु गुप्ता को दी गयी. जांच के लिए थाना प्रभारी शंभु गुप्ता क्वार्टर नंबर-एल 05/104 में गये. वहां केपी शर्मा की पत्नी समेत उनके पुत्र व पुत्रियां रहते हैं. जिस कमरे में चोरी हुई, उसमें बेटियां सोती हैं. उनकी एक बेटी के अनुसार जांच करने पहुंचे थानेदार सवाल कर रहे थे: सिर्फ लड़कियों के घरों में ही चोर क्यों घुसे. रात तक कितने बजे तक जगती हो. जगती हो, तो फोन पर क्यों बात करती हो. नेट का इस्तेमाल क्यों करती हो. इस तरह के सवाल पूछ कर वह चले गये. बाद में थानेदार की शिकायत लेकर महिलाएं मुख्यमंत्री की पत्नी के पास पहुंचीं.

बदतमीजी का आरोप गलत : थानेदार

सिदगोड़ा थाना प्रभारी शंभु गुप्ता ने बताया कि बदतमीजी का आरोप निराधार है. लड़कियों के कमरे के बारे में जरूर पूछा था, लेकिन किसी के साथ कोई बदतमीजी नहीं की थी. पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version