सिमडेगा-खूंटी में वीमेंस कॉलेज खुलेगा
रांची: राज्य सरकार ने रांची विवि व विनोबा भावे विवि के कुलपति व अधिकारियों से कहा है कि वे लोग यथाशीघ्र अपने-अपने विवि का डाटा अपडेट करें और वेबसाइट पर उसे अपलोड करें. ऑल इंडिया सर्वे के तहत यूजीसी ने विवि को डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया था. बुधवार को मानव संसाधन विकास विभाग […]
रांची: राज्य सरकार ने रांची विवि व विनोबा भावे विवि के कुलपति व अधिकारियों से कहा है कि वे लोग यथाशीघ्र अपने-अपने विवि का डाटा अपडेट करें और वेबसाइट पर उसे अपलोड करें. ऑल इंडिया सर्वे के तहत यूजीसी ने विवि को डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया था. बुधवार को मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक डाटा अप डू डेट नहीं किये जाने पर विवि के अधिकारियों से काफी खफा भी हुई.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर समय पर डाटा अप टू डेट नहीं करते हैं, तो उक्त विवि का वेतन के अलावा विकास राशि रोक दी जायेगी. सचिव बुधवार को विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार, सीसीडीसी व अन्य अधिकारियों के साथ विभाग में बैठक कर रही थीं. इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा भी उपस्थित थे. बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कीर गयी. सचिवों, अधिकारियों से कहा गया कि समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजने से ही विवि में शिक्षकों, कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो पाता है. निर्देश दिया गया कि उपयोगिता प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही वेतन राशि निर्गत की जायेगी. उन्होंने छात्राओं के नि:शुल्क शिक्षा से संबंधित राशि के रीइमबर्समेंट के लिए उपयोगिता प्रमाण-पत्र व प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.
बैठक में सचिव ने रांची विवि के अंतर्गत एक अतिरिक्त वीमेंस कॉलेज खोलने का निर्देश दिया है. इसके लिए रांची विवि को शीघ्र ही जिला व जमीन चिह्न्ति कर प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. रांची विवि ने सचिव को बताया कि विवि अंतर्गत सिमडेगा या खूंटी में वीमेंस कॉलेज खोलने की योजना है. विवि शीघ्र ही प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेज देगी.
सचिव ने कम्युनिटी कॉलेज शीघ्र आरंभ करने का निर्देश दिया. इस रांची विवि ने बताया कि डोरंडा कॉलेज में कम्युनिटी कॉलेज खोलने का प्रस्ताव विभाग को दिया गया है. सचिव ने और कॉलेजों का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. सचिव श्रीमती पटनायक ने दोनों विवि में रोजगारपरक नये कोर्स खोलने के लिए प्रस्ताव मांगा. साथ ही विकास कार्य तेजी से बढ़ाने का निर्देश दिया. विवि द्वारा भेजी गयी विकास राशि से संबंधित प्रस्ताव की स्वीकृति सहमति प्रदान की. इसके अलावा गुमला में मॉडल कॉलेज खोलने के संबंध में जानकारी भी मांगी गयी. पांच फरवरी को कोल्हान विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि व सिदो-कान्हू मुरमू विवि के अधिकारियों के साथ मानव संसाधन विकास विभाग, धुर्वा में बैठक बुलायी गयी है.