सैनिक बाजार में आज से लगेगा बिजली कैंप
रांची: सेंट्रल डिवीजन की ओर से गुरुवार को सैनिक बाजार परिसर स्थित कार्यालय में तीन दिन का बिजली कैंप लगेगा. यहां खराब पड़े सिंगल फेज मीटर को विभाग की ओर से नि:शुल्क बदला जायेगा. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता डी एन साहू ने दी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को सिर्फ अपना बिजली बिल लेकर आना है. […]
रांची: सेंट्रल डिवीजन की ओर से गुरुवार को सैनिक बाजार परिसर स्थित कार्यालय में तीन दिन का बिजली कैंप लगेगा. यहां खराब पड़े सिंगल फेज मीटर को विभाग की ओर से नि:शुल्क बदला जायेगा.
यह जानकारी कार्यपालक अभियंता डी एन साहू ने दी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को सिर्फ अपना बिजली बिल लेकर आना है.
यहां अशोक नगर, मेन रोड, चर्च रोड, डेली मार्केट, पीपी कंपाउंड, हरमू, अरगोड़ा, हाउसिंग कॉलोनी, किशोरगंज, पुरानी रांची, हिंदपीढ़ी, डिबडीह, गौरी शंकर नगर, नयी बस्ती, अलकापुरी, विद्यानगर व अन्य संबंधित इलाकों के अलावा पुंदाग, कडरू, कडरू एजी कॉपरेटिव कॉलोनी, अशोक विहार, हज हाउस के आसपास के इलाके,जामिया नगर सहित इस डिवीजन से जुड़े सभी इलाकों के उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं. थ्री फेज के भी उपभोक्ता यहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.