निर्देश. नगर विकास सचिव पहुंचे नगर निगम, बैठक कर कहा सफाई व्यवस्था पटरी पर लायें

रांची: नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह व उपायुक्त विनय कुमार चौबे बुधवार को बिना किसी पूर्व सूचना के रांची नगर निगम पहुंचे. शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यहां इन दोनों ने निगम के अधिकारियों संग बैठक की. बैठक के दौरान सचिव ने निगम के प्रभारी सीइओ ओमप्रकाश को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 6:30 AM
रांची: नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह व उपायुक्त विनय कुमार चौबे बुधवार को बिना किसी पूर्व सूचना के रांची नगर निगम पहुंचे. शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यहां इन दोनों ने निगम के अधिकारियों संग बैठक की. बैठक के दौरान सचिव ने निगम के प्रभारी सीइओ ओमप्रकाश को निर्देश दिया कि शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लायें. सिर्फ हरमू रोड की सफाई से ही शहर की सफाई नहीं होगी.
सफाई ऐसी हो कि शहर के गंदे से गंदे मोहल्ले से भी कचरा का उठाव हो. बैठक में डिप्टी सीइओ ज्ञानेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त राजेश कुमार, ओएस नरेश सिन्हा आदि उपस्थित थे. बैठक में सचिव ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निगम में कार्यरत सभी कर्मचारियों को पांच-पांच मोहल्ले की सफाई व्यवस्था देखने का जिम्मा दिया जाये. सुबह में ये कर्मचारी वार्ड के मोहल्ले का भ्रमण करें. अगर कहीं कचरा दिखे, तो तत्काल इसकी सूचना सुपरवाइजर को दें. फिर निगम में आकर उन मोहल्ले की सफाई व्यवस्था का प्रतिवेदन दें. बुधवार की सुबह नगर विकास सचिव ने निगम सीइओ के साथ शहर के एचबी रोड, लालपुर चौक, सकरुलर रोड, थड़पखना, मेन रोड, अपर बाजार व हरमू रोड की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जितने भी डस्टबीन टूटे फूटे हैं, उनकी मरम्मती करवायें.
पांच से 10 बजे तक काम करेगा टॉल फ्री नंबर
सचिव ने निर्देश दिया कि शहर के लोगों की साफ-सफाई से संबंधित शिकायत के लिए नगर निगम एक टॉल फ्री नंबर चालू रखे. किसी मोहल्ले में सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं, तो लोग इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकें. इसके बाद नंबर जारी किया गया. लोग साफ-सफाई से संबंधी शिकायत टॉल फ्री नंबर 18003456530 पर कर सकते हैं. यह नंबर सुबह पांच से 10 बजे तक काम करेगा.
बनेगा ट्रांसफर स्टेशन
सचिव ने निर्देश दिया कि शहर में सरकारी भूमि पर ट्रांसफर स्टेशन बनायें. यहां छोटे गाड़ियों से कचरा डंप करवायें. फिर उस बड़े कंपैक्टर में उठायें. सीइओ ने कहा कि हरमू, एदलहातू व बरियातू में जमीन है.

Next Article

Exit mobile version