profilePicture

दिसंबर से अब तक सीमेंट का दाम 20 रुपये बोरा बढ़ा

रांची : दिसंबर से लेकर अब तक सीमेंट का दाम करीब 20 रुपये प्रति बोरा बढ़ गया है. सीमेंट की लगभग सभी कंपनियों ने अपने दाम बढ़ा दिये है. इस तरह खुदरा बाजार में महंगा सीमेंट बिक रहा है. यानी डीजल की कीमत में कमी का असर सीमेंट पर नहीं देखा जा रहा है. खुदरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 6:31 AM
रांची : दिसंबर से लेकर अब तक सीमेंट का दाम करीब 20 रुपये प्रति बोरा बढ़ गया है. सीमेंट की लगभग सभी कंपनियों ने अपने दाम बढ़ा दिये है. इस तरह खुदरा बाजार में महंगा सीमेंट बिक रहा है. यानी डीजल की कीमत में कमी का असर सीमेंट पर नहीं देखा जा रहा है. खुदरा व्यवसायियों का कहना है कि सीमेंट की कीमत घटने की बजाय बढ़ गयी है, जबकि निर्माण उद्योग से जुड़ी अन्य सामग्रियों की कीमतों में कमी हुई है.
सीमेंट का दर (खुदरा बाजार में)
कंपनी दिसंबर जनवरी वर्तमान
एसीसी 325-330 335-340 345-350
कोणार्क 320-325 325-330 340-345
लाफार्ज 325-330 335-340 345-350

Next Article

Exit mobile version