रांची : चान्हो थाना क्षेत्र के सिलागांई गांव में 29 जुलाई 2014 को हुई हिंसक घटना को लेकर सरकार ने रांची के डीसी और एसएसपी से प्रतिवेदन मांगा है. सरकार ने पांच फरवरी को अलग-अलग पत्र जारी कर दोनों अधिकारियों से कहा है कि दो गुटों के बीच तनाव को रोकने के लिए आपके स्तर से क्या कार्रवाई हुई. इससे संबंधित प्रतिवेदन अविलंब सरकार को भेजें.
उल्लेखनीय है कि सिलागांई घटना में एक पक्ष की ओर से ग्रामीणों पर किये गये हमले में दशरथ उरांव की मौत हो गयी थी, वहीं करीब 40 लोग घायल हुए थे. इस दौरान एसडीओ, डीएसपी समेत 13 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.
घटना की जांच रांची प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल और रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया ने की थी, जिसमें यह बताया गया था कि गांव में तनाव होने की सूचना खुफिया विभाग ने दी थी, लेकिन उसे रोका नहीं जा सका. ग्रामीण इस बात से गुस्से में थे कि चान्हो के सीओ व बीडीओ ने गैरमजरुआ जमीन पर ईदगाह बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था.