Advertisement
रिम्स : 25 छात्र सस्पेंड, अनिश्चितकाल के लिए पढ़ाई बंद
रांची : छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद रिम्स मेडिकल कॉलेज में अनिश्चितकाल के लिए पढ़ाई बंद कर दी गयी है. मारपीट करनेवाले 25 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह ने इनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया है. गुरुवार को जिला प्रशासन, पुलिस व रिम्स प्रबंधन के बीच बैठक हुई. […]
रांची : छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद रिम्स मेडिकल कॉलेज में अनिश्चितकाल के लिए पढ़ाई बंद कर दी गयी है. मारपीट करनेवाले 25 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह ने इनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
गुरुवार को जिला प्रशासन, पुलिस व रिम्स प्रबंधन के बीच बैठक हुई. शाम में एमबीबीएस के सभी हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया. इसके लिए छात्रों को शुक्रवार को दिन के 12 बजे तक का समय दिया गया है.
एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि स्थिति सामान्य होने तक हॉस्टल खाली रहेगा. जरूरत पड़ी, तो मजिस्ट्रेट नियुक्त कर पुलिस जबरन हॉस्टल खाली करायेगी. इस बीच इस सिलसिले में हाइकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गयी है.
इससे पहले रिम्स प्रबंधन ने रिम्स मेडिकल कॉलेज में साइन डाइ करने का निर्णय लिया. इससे पढ़ाई अनिश्चितकालीन के लिए बंद हो गयी है. हालांकि कई विद्यार्थियों ने प्रबंधन के इस निर्णय का विरोध किया है.
उनका कहना है कि 25 छात्रों ने गलती की है, जबकि 500 से अधिक विद्यार्थियों को उनकी गलती की सजा भुगतनी पड़ रही है. रिम्स में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है. एक साथ 25 छात्रों को सस्पेंड किया गया है. जबकि दूसरी बार साइन डाइ का फैसला लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement