10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को हजारीबाग से ट्रेन रवाना करेंगे मोदी

रांची, हजारीबाग : 20 फरवरी को हजारीबाग रेल मार्ग से जुड़ जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर तीन बजे हजारीबाग रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर कोडरमा-हजारीबाग रेल मार्ग का उदघाटन करेंगे. पीएम के आने की जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय को दे दी गयी है. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी […]

रांची, हजारीबाग : 20 फरवरी को हजारीबाग रेल मार्ग से जुड़ जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर तीन बजे हजारीबाग रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर कोडरमा-हजारीबाग रेल मार्ग का उदघाटन करेंगे.
पीएम के आने की जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय को दे दी गयी है. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से आज ही इसकी आधिकारिक सूचना मिली है.
मालूम हो कि वर्ष 2007 तक इस परियोजना को पूरा होना था. पर इसमें लगातार विलंब होता गया. लगभग 15 साल बाद यह लाइन अब शुरू होने जा रही है.
करीब 55 किमी लंबी यह लाइन कोडरमा से हजारीबाग तक पूरी हो चुकी है. हजारीबाग से कोडरमा के बीच नौ स्टेशन आयेंगे. जिसमें पदमा, कटकमसांडी व बरही जैसे स्टेशन प्रमुख हैं.
सीएम को भी दिया है न्योता. यशवंत सिन्हा ने कहा : 30 जनवरी 2015 को मैंने प्रधानमंत्री मोदी से मिल कर परियोजना पूरी होने की जानकारी दी थी. कहा था कि हजारीबाग के लोगों और मेरी इच्छा है कि आप इस परियोजना का उदघाटन हजारीबाग आकर करें.
मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय को जानकारी दी है कि उदघाटन समारोह में डेढ़ लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. रेलवे स्टेशन के पास समारोह के लिए पर्याप्त जगह है. राज्य सरकार, रेल विभाग और स्थानीय प्रशासन समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लेंगे. श्री सिन्हा ने कहा : मैंने मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी उदघाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
स्टेशन के पास नहीं खुलेगा कोल डंप : यशवंत सिन्हा ने बताया : सांसद जयंत सिन्हा के आग्रह पर हाजीपुर रेल महाप्रबंधक एके मित्तल ने हजारीबाग रेलवे स्टेशन के पास कोल डंप खोलने का निर्णय वापस ले लिया है. हजारीबाग रेलवे स्टेशन काफी आकर्षक बना है. इसकी खूबसूरती खराब नहीं होने देंगे. कोल डंप या यार्ड रेलवे स्टेशन से दूर खोलने के लिए स्थल का चयन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें