सरकार ने 80 से घटा कर 53 पैसे प्रति किमी दर तय की, दिया आदेश
रांची : पेट्रोल-डीजल की कीमत घटने के मद्देनजर राज्य सरकार ने बस संचालकों को बस भाड़े में कमी करने का आदेश दिया है. साधारण बसों के किराये में 33 फीसदी की कमी की गयी है. इसके लिए 80 पैसे से घटा कर 53 पैसे प्रति किमी दर निर्धारित की गयी है. 28 जनवरी को परिवहन […]
रांची : पेट्रोल-डीजल की कीमत घटने के मद्देनजर राज्य सरकार ने बस संचालकों को बस भाड़े में कमी करने का आदेश दिया है. साधारण बसों के किराये में 33 फीसदी की कमी की गयी है.
इसके लिए 80 पैसे से घटा कर 53 पैसे प्रति किमी दर निर्धारित की गयी है. 28 जनवरी को परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में ही भाड़े में कमी करने का निर्णय लिया गया था. गुरुवार को संबंधित बैठक की कार्यवाही जारी करते हुए बताया गया कि बस ऑनर्स एसोसिएशन और झारखंड यात्री संघ के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में भाड़ा घटाने का फैसला किया गया था.
यात्री संघ ने बस भाड़े में कम से कम 25 फीसदी कमी करने की मांग की थी. हालांकि उस बैठक के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर से कमी आ गयी. कीमत में आयी गिरावट को देखते हुए परिवहन विभाग ने बस भाड़े में एक तिहाई (33 फीसदी) कटौती करने का फैसला किया है. इसके अलावा बस मालिकों को यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के लिए भी निर्देश जारी किये गये हैं.
ऑटो का किराया भी कम करायेगी सरकार
पेट्रोल-डीजल के मूल्य में आयी कमी को देखते हुए शहरों में चलनेवाले ऑटो का किराया भी कम किया जायेगा. परिवहन आयुक्त ने इस बारे में सभी प्रमंडलों के आयुक्तों को निर्देशित किया है. आयुक्तों को ऑटो का किराया तय करने के लिए कहा गया है.