Loading election data...

चिराग पासवान पहुंचे बाबा दरबार, कहा महागंठबंधन है पैंतरा

चिराग पासवान पहुंचे बाबा दरबार, की पूजा, कहा देवघर : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान गुरुवार को बाबा मंदिर पहुंचे. उन्हें पुश्तैनी पुरोहित फगुनी पंडा के वंशज अरुण पुरोहितवार ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करायी. उनके साथ मां रीना देवी पासवान, बहन लवली, बहनोई अरुण भारती, भांजा वंश व भांजी परि ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 6:59 AM
चिराग पासवान पहुंचे बाबा दरबार, की पूजा, कहा
देवघर : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान गुरुवार को बाबा मंदिर पहुंचे. उन्हें पुश्तैनी पुरोहित फगुनी पंडा के वंशज अरुण पुरोहितवार ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करायी. उनके साथ मां रीना देवी पासवान, बहन लवली, बहनोई अरुण भारती, भांजा वंश व भांजी परि ने भी कामना लिंग पर जलार्पण कर मंगल कामना की.
पूजा के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि जमुई संसदीय क्षेत्र में रेल सफर असुरक्षित है. इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात हुई है. उनको लिखित जानकारी दी गयी है. उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नयी एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी बात हुई है. उनसे दिल्ली जाने के लिए पूर्वा एक्सप्रेस जैसी और ट्रेन देने को कहा गया है.
बिहार में महागंठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि हर वक्त चुनाव के समय नीतीश कुमार, शरद यादव व लालू प्रसाद पैंतरा मारते हैं. जनता सब जान चुकी है. बिहार में आनेवाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गंठबंधन को बहुमत मिलेगा. लोजपा पर अवसरवादी होने के जवाब में कहा कि विरोधियों का काम दूसरे दलों के बारे में बेतुका बयान देना है. कौन अवसरवादी है, इसका फैसला जनता पर छोड़ दें. वह सब जानती है. वह मतदान के माध्यम से जवाब देने के लिए तैयार रहती है.

Next Article

Exit mobile version