मजबूत नहीं है सरकार : बाबूलाल
तिसरी : राज्य की रघुवर सरकार मजबूत नहीं है. यही कारण है कि यह सरकार दूसरे दलों में ताक -झांक कर रही है. किसी भी कीमत पर जेवीएम नहीं टूटेगा. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अपने पैतृक आवास कोदईबांक में प्रभात खबर से कही. उन्होंने कहा कि दो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर विपक्ष […]
तिसरी : राज्य की रघुवर सरकार मजबूत नहीं है. यही कारण है कि यह सरकार दूसरे दलों में ताक -झांक कर रही है. किसी भी कीमत पर जेवीएम नहीं टूटेगा. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अपने पैतृक आवास कोदईबांक में प्रभात खबर से कही. उन्होंने कहा कि दो महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर विपक्ष द्वारा राजभवन का घेराव किया जायेगा.
झारखंड का निर्माण झारखंड की खुशहाली के लिए हुआ है, लेकिन यह सरकार बगैर स्थानीयता नीति के बाहरी लोगों को नौकरी देने पर तूली हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड में रहने वाले युवकों को शत-प्रतिशत न्याय दिलाने व भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस करने को लेकर आंदोलन किया जायेगा. क्षेत्र का विकास हो, इस पर पार्टी संघर्षरत है.
नौ को विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक : रांची . झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी नौ फरवरी को विधायकों और पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. बैठक में पार्टी भावी कार्यक्रम और रणनीति तैयार करेगी. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर कार्यक्रम तय किये जायेंगे. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश और स्थानीयता जैसे मुद्दे को पार्टी उठायेगी.