महिला को पीटा, पत्थर से सिर फोड़ा

बड़गाईं में जमीन विवाद को लेकर घर पर हमला रांची : सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं में रहनेवाली अफसाना परवीन के साथ जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने शुक्रवार को मारपीट की. मारपीट में महिला घायल हो गयी. उसके सिर में चोट आयी है. इसे लेकर अफसाना की लिखित शिकायत पर सदर थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:49 AM
बड़गाईं में जमीन विवाद को लेकर घर पर हमला
रांची : सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं में रहनेवाली अफसाना परवीन के साथ जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने शुक्रवार को मारपीट की. मारपीट में महिला घायल हो गयी. उसके सिर में चोट आयी है. इसे लेकर अफसाना की लिखित शिकायत पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. महिला ने मारपीट, घर की दीवार तोड़ने, छिनतई और छेड़छाड़ का आरोप इफ्तेखार अंसारी, आबिद मियां, मो तौसीफ, मो अरशद और पारो पर लगाया है.
जानकारी के अनुसार घटना दिन के करीब 10.30 बजे की है. अफसाना के अनुसार वह घर में बच्चों को टय़ूशन पढ़ा रही थी. इसी दौरान इफ्तेहार उसके घर में घुस गया और घर के अन्य सदस्यों को ढूंढने लगा. जब महिला ने इसका विरोध किया, तब इफ्तेखार ने महिला का हाथ पकड़ लिया और गाली-गलौज करने लगा. फिर, अन्य लोगों के साथ मिल कर महिला को जमीन पर पटक कर पीटा और सिर पर ईंट से हमला किया.
इस घटना में महिला जख्मी हो गयी. अफसाना के अनुसार इफ्तेखार खान इस दौरान घर में रखे 52 हजार रुपये नकद, सोने की चेन व अन्य सामान अपने साथ ले गया. बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद पिछले कई वर्षो से चल रहा है. विवाद अभी न्यायालय में लंबित है. इधर, पुलिस मारपीट के आरोपियों की तलाश कर रही है. इधर, इस घटना के बाद परिवार के लोग सहमे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version