profilePicture

रिम्स: पीजी हॉस्टल के कमरों का भौतिक सत्यापन, नहीं मिले दावेदार, तोड़े गये ताले

रांची: रिम्स के पीजी हॉस्टल के आधा दर्जन से ज्यादा कमरों के ताले शनिवार को तोड़ दिये गये. मजिस्ट्रेट की देखरेख में हॉस्टल छह एवं सात का भौतिक सत्यापन किया गया. कमरे के दावेदार (मेडिकल स्टूडेंट) को नाम लेकर पुकारा गया. जो सामने आया उसका लिस्ट से मिलान किया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 6:10 AM
रांची: रिम्स के पीजी हॉस्टल के आधा दर्जन से ज्यादा कमरों के ताले शनिवार को तोड़ दिये गये. मजिस्ट्रेट की देखरेख में हॉस्टल छह एवं सात का भौतिक सत्यापन किया गया. कमरे के दावेदार (मेडिकल स्टूडेंट) को नाम लेकर पुकारा गया. जो सामने आया उसका लिस्ट से मिलान किया गया.

जिन कमरों के दावेदार नहीं मिले, उनका ताला तोड़ा गया. कमरा में सामान नहीं होने पर प्रबंधन ने अपना ताला लगा दिया. मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिसके नाम से कमरा आवंटित नहीं है, वह अपना आवेदन रिम्स प्रबंधन को देकर कमरा आवंटित करायें. गौरतलब है कि मारपीट की घटना एवं हॉस्टल का माहौल खराब होने के बाद रिम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई अनिश्चितकालीन के लिए बंद हो गयी है. प्रशासन एवं रिम्स प्रबंधन द्वारा पुन: हॉस्टल आवंटित किया जा रहा है.

हॉस्टल की व्यवस्था सुधारिये साहब !
हॉस्टल के भौतिक सत्यापन के दौरान कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम भी वहां पहुंचे. हॉस्टल नंबर छह के ग्राउंड फ्लोर में बिजली की समस्या थी. हॉस्टल की गैलरी में अंधेरा छाया हुआ था. बिजली की तारें लटक रही थीं. दीवार में सीपेज दिखायी दे रहा था. छात्रों ने विधायक को व्यवस्था के बारे में जानकारी भी दी. हॉस्टल की खराब व्यवस्था को देख कांके विधायक ने निदेशक डॉ एसके चौधरी से कहा कि हॉस्टल आवंटित होने के बाद व्यवस्था सुधारिये. निदेशक ने पीडब्ल्यूडी को खराब अवस्था में पड़े कमरे को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
सीनियर व जूनियर को अलग रखा जायेगा
हॉस्टल के कमरों का री-अलाटमेंट के बाद सीनियर एवं जूनियर छात्रों को अलग-अलग रखा जायेगा. उनके बीच विवाद की समस्या को मिटाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. हॉस्टल संख्या पांच, छह एवं सात में पीजी के छात्र रहेंगे. वहीं हॉस्टल संख्या एक, दो, तीन एवं चार में एमबीबीएस के छात्र रहेंगे. वर्तमान में पांच, छह एवं चार में पीजी छात्र रहते हैं, जबकि एक, दो,तीन एवं सात में जूनियर छात्र रहते है. इसके बाद भी कमरा बचने पर सीनियर एवं अंतिम वर्ष के छात्रों को दिया जायेगा.
लॉटरी से आज आवंटित होंगे कमरे
दंडाधिकारी की देखरेख में रिम्स प्रबंधन द्वारा रविवार को पीजी के छात्रों के लिए कमरा आवंटित किया जायेगा. सुबह 10 बजे से लॉटरी की प्रक्रिया शुरू होगी.
दंडाधिकारी महोदय की देखरेख में हॉस्टल का भौतिक सत्यापन किया गया. कुछ कमरों के ताले को तोड़ कर देखा गया. रविवार को हॉस्टल के आवंटन के लिए लॉटरी निकाली जायेगी.
डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स

Next Article

Exit mobile version