हटिया-राउरकेला के बीच आज से नयी पैसेंजर ट्रेन
हटिया से 16.40 में खुलेगी व रात 22.10 में राउरकेला पहुंचेगी राउरकेला से प्रात : 04.40 बजे खुलेगी व हटिया 10.45 में पहुंचेगी रांची : रेल बजट में घोषित दो नयी ट्रेनों में से एक पैसेंजर ट्रेन हटिया-राउरकेला एक्सप्रेस की सेवा सोमवार नौ फरवरी से शुरू हो रही है. सोमवार को इसका उदघाटन होगा. मंगलवार […]
हटिया से 16.40 में खुलेगी व रात 22.10 में राउरकेला पहुंचेगी
राउरकेला से प्रात : 04.40 बजे खुलेगी व हटिया 10.45 में पहुंचेगी
रांची : रेल बजट में घोषित दो नयी ट्रेनों में से एक पैसेंजर ट्रेन हटिया-राउरकेला एक्सप्रेस की सेवा सोमवार नौ फरवरी से शुरू हो रही है. सोमवार को इसका उदघाटन होगा. मंगलवार 10 फरवरी से इसकी सेवा नियमित हो जायेगी. वहीं दूसरी ट्रेन रांची-न्यू जलपाईगुड़ी की सेवा 12 फरवरी से शुरू होगी. यह ट्रेन 19 फरवरी से नियमित रूप से चलने लगेगी.
सोमवार को हटिया में शाम छह बजे से आयोजित समारोह में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी जायेगी. दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसका उदघाटन करेंगे. हटिया में शाम छह बजे से आयोजित समारोह में सांसद रामटहल चौधरी, मंत्री सीपी सिंह, राज्य सभा सांसद प्रेम चंद्र गुप्ता व परिमल नाथवाणी, विधायक नवीन जायसवाल, डीआरएम दीपक कश्यप इसे हरी झंडी दिखायेंगे. इस ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जायेगा.
हटिया-राउरकेला पैसेंजेर की समय सारणी : 58659 हटिया से 16.40 में खुलेगी, गोविंदपुर रोड : 17.45, कुरकुरा 18.30, बानो 19.20,ओरगा 20.20, नुवागांव 20.35, बंडामुंडा 21.10, राउरकेला 22.10 पहुंचेगी.
58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर : राउरकेला से प्रात : 04.40 बजे खुलेगी, बंडामुंडा 04.55, नुवागांव 05.38, ओरगा 05.50, बानो 07.08, कुरकुरा 07.28, गोविंदपुर रोड : 08.15, हटिया 10.45 में पहुंचेगी. इसमें साधारण श्रेणी के दस कोच व सामान श्रेणी के दो कोच लगेंगे. इस ट्रेन से राउरकेला से हटिया आनेवाले व अन्य दूसरे शहर से उक्त समय में राउरकेला पहुंचनेवाले यात्रियों को काफी लाभ होगा.