9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंत व अनामिका नंदी के आर्म्स लाइसेंस रद्द

रांची : कंस्ट्रक्शन कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन के एमडी जयंत दयाल नंदी और उनकी पत्नी अनामिका नंदी के नाम पर जारी आर्म्स लाइसेंस उपायुक्त ने रद्द कर दिया है. जयंत दयाल नंदी और अनामिका नंदी के नाम पर एक–एक राइफल और एक–एक पिस्तौल पूरे भारत के लिए जारी था, जिसमें उनका पता जम्मू कश्मीर लिखा हुआ […]

रांची : कंस्ट्रक्शन कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन के एमडी जयंत दयाल नंदी और उनकी पत्नी अनामिका नंदी के नाम पर जारी आर्म्स लाइसेंस उपायुक्त ने रद्द कर दिया है. जयंत दयाल नंदी और अनामिका नंदी के नाम पर एकएक राइफल और एकएक पिस्तौल पूरे भारत के लिए जारी था, जिसमें उनका पता जम्मू कश्मीर लिखा हुआ है.

जयंत नंदी का पता रायपुर और अनामिका नंदी का पता चुटिया अमरावती कॉलोनी और धुर्वा सेक्टर टू भी बताया गया है. डीसी ने लाइसेंस रद्द करने की यह कार्रवाई एसएसपी के अनुरोध पर की है.

इसकी जानकारी डीसी ने सीआइडी आइजी संपत मीणा और अन्य पुलिस पुलिस अधिकारियों के पास भेज दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एसएसपी ने संभावना जाहिर की थी कि ऐसे आरोपियों के पास हथियार का लाइसेंस नहीं होना चाहिए. वे लाइसेंसी हथियार का गलत उपयोग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें