जयंत व अनामिका नंदी के आर्म्स लाइसेंस रद्द

रांची : कंस्ट्रक्शन कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन के एमडी जयंत दयाल नंदी और उनकी पत्नी अनामिका नंदी के नाम पर जारी आर्म्स लाइसेंस उपायुक्त ने रद्द कर दिया है. जयंत दयाल नंदी और अनामिका नंदी के नाम पर एक–एक राइफल और एक–एक पिस्तौल पूरे भारत के लिए जारी था, जिसमें उनका पता जम्मू कश्मीर लिखा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2013 3:30 AM

रांची : कंस्ट्रक्शन कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन के एमडी जयंत दयाल नंदी और उनकी पत्नी अनामिका नंदी के नाम पर जारी आर्म्स लाइसेंस उपायुक्त ने रद्द कर दिया है. जयंत दयाल नंदी और अनामिका नंदी के नाम पर एकएक राइफल और एकएक पिस्तौल पूरे भारत के लिए जारी था, जिसमें उनका पता जम्मू कश्मीर लिखा हुआ है.

जयंत नंदी का पता रायपुर और अनामिका नंदी का पता चुटिया अमरावती कॉलोनी और धुर्वा सेक्टर टू भी बताया गया है. डीसी ने लाइसेंस रद्द करने की यह कार्रवाई एसएसपी के अनुरोध पर की है.

इसकी जानकारी डीसी ने सीआइडी आइजी संपत मीणा और अन्य पुलिस पुलिस अधिकारियों के पास भेज दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एसएसपी ने संभावना जाहिर की थी कि ऐसे आरोपियों के पास हथियार का लाइसेंस नहीं होना चाहिए. वे लाइसेंसी हथियार का गलत उपयोग कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version