कोहली की याचिका पर सुनवाई जारी
रांची : हाइकोर्ट में सोमवार को पेसा एक्ट की धारा चार (ओ) के तहत राज्य सरकार द्वारा कानून बनाने से संबंधित दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस प्रमाथ पटनायक की खंडपीठ में प्रार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता जेपी झा ने पक्ष रखा. सुनवाई अधूरी रही. अगली सुनवाई 10 फरवरी […]
रांची : हाइकोर्ट में सोमवार को पेसा एक्ट की धारा चार (ओ) के तहत राज्य सरकार द्वारा कानून बनाने से संबंधित दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस डीएन पटेल व जस्टिस प्रमाथ पटनायक की खंडपीठ में प्रार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता जेपी झा ने पक्ष रखा. सुनवाई अधूरी रही.
अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी प्रभु नारायण सामुएल सुरीन एवं अन्य की ओर से जनहित याचिका दायर की गयी है. कहा गया है कि राज्य सरकार को पेसा एक्ट के तहत कानून बनाना था, जिसे अब तक नहीं बनाया गया है.