11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा घोटाला : इडी ने मांगा संपत्ति का ब्योरा

दवा घोटाला : अरोपियों पर शिकंजा, सहायक निबंधकों को निर्देश रांची : प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने दवा घोटाले के अभियुक्तों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. साथ ही विभिन्न जिलों के सहायक निबंधकों से अभियुक्तों की संपत्ति का ब्योरा मांगा है. इडी ने जिन अभियुक्तों की संपत्ति का ब्योरा मांगा है, उनमें आइएएस अधिकारी प्रदीप […]

दवा घोटाला : अरोपियों पर शिकंजा, सहायक निबंधकों को निर्देश
रांची : प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने दवा घोटाले के अभियुक्तों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. साथ ही विभिन्न जिलों के सहायक निबंधकों से अभियुक्तों की संपत्ति का ब्योरा मांगा है.
इडी ने जिन अभियुक्तों की संपत्ति का ब्योरा मांगा है, उनमें आइएएस अधिकारी प्रदीप कुमार, सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी सिया राम प्रसाद सिन्हा, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही और उनकी पत्नी चानी सिंह सहित अन्य का नाम शामिल है. दवा घोटाले में सीबीआइ द्वारा दायर किये गये आरोप पत्र के आधार पर इडी ने अभियुक्तों के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के मामले में जांच शुरू कर दी है.
जिन अभियुक्तों के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जांच की जा रही है, उनमें स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन मंत्री और अधिकारी भी शामिल हैं. तत्कालीन मंत्री भानु प्रताप की संपत्ति इससे पहले भ्रष्टाचार के मद्देनजर जब्त की जा चुकी है. एडजुकेटिंग अथोरिटी इस पर अपनी सहमति भी दे चुकी है.
हालांकि इडी को जानकारी मिली है कि अब भी इस पूर्व मंत्री की कुछ संपत्ति ऐसी है, जिसे जब्त नहीं की जा सकी है. इसलिए, सहायक निबंधक से पूर्व मंत्री और उनकी पत्नी के नाम खरीदी गयी संपत्तियों का ब्योरा मांगा गया है. दवा घोटाले के अभियुक्त तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव प्रदीप कुमार और सेवानिवृत्त तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव सियाराम प्रसाद सिन्हा की संपत्ति का ब्योरा भी मांगा गया है.
इडी ने दवा घोटाले में लाभांवित होनेवाले सबसे बड़े सप्लायर नंदकिशोर फोगला और उसके पुत्र राजेश कुमार फोगला और उसके पारिवारिक सदस्यों के नाम खरीदी गयी संपत्ति का ब्योरा मांगा है. नंदकिशोर फोगला दृष्टिहीन हैं. ऐसी स्थिति में पुत्र राजेश कुमार फोगला उनकी व्यापारिक गतिविधियों को संचालित करते हैं.
इडी ने जिन अधिकारियों की संपत्ति का ब्योरा मांगा है, उनमें महालेखाकार कार्यालय के अधिकारी प्रद्युत मुखर्जी, तत्कालीन ड्रग कंट्रोलर मदनमोहन प्रसाद, तत्कालीन आरसीएच अधिकारी विजय शंकर नारायण सिंह, स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन उप-सचिव केएल देव और संयुक्त सचिव बीके मुंडा का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें