एयरो ब्रिज का उदघाटन

रांची : बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची की टर्मिनल बिल्डिंग में नव निर्मित एयरो ब्रिज का शुभारंभ सोमवार को हुआ. सुबह दिल्ली से रांची आया इंडिगो विमान एयरो ब्रिज के सामने आकर खड़ा हुआ और यात्री एक-एक कर एयरो ब्रिज से टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर आये. वहां इंडिगो के कर्मियों ने यात्रियों को पुष्प देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 6:08 AM
रांची : बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची की टर्मिनल बिल्डिंग में नव निर्मित एयरो ब्रिज का शुभारंभ सोमवार को हुआ. सुबह दिल्ली से रांची आया इंडिगो विमान एयरो ब्रिज के सामने आकर खड़ा हुआ और यात्री एक-एक कर एयरो ब्रिज से टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर आये. वहां इंडिगो के कर्मियों ने यात्रियों को पुष्प देकर स्वागत किया.
एयरपोर्ट निदेशक राजू राघवेंद्र कुमार ने बताया कि एयरो ब्रिज का निर्माण इंडोनेशिया की कंपनी मेसर्स पीटी बुकाका ने किया है. इस पर 4 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत आयी है.
एयरो ब्रिज लगने से यात्रियों को गरमी और बारिश में सुविधा मिलेगी. नि:शक्त, वृद्ध और बीमार लोगों को भी हवाई जहाज में प्रवेश करने और विमान से टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर जाने में सहूलियत होगी. यात्रियों ने यह सुविधा शुरू होने पर खुशी प्रकट की है. रोहित काबरा ने कहा कि एयरो ब्रिज लगने से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय श्रेणी के एयरपोर्ट में आ गया है.
इसके लगने से लगता है कि झारखंड में भी विकास हो रहा है. एयरपोर्ट में वाइ-फाइ की सुविधा होनी चाहिए. संदीप ने कहा कि विमान यात्रियों के लिए यह बहुत अच्छी सुविधा है. इससे बुजुर्ग और विकलांग लोगों को राहत मिलेगी. एयरपोर्ट प्रबंधन को अन्य शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा बढ़ानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version