Advertisement
डीजीपी ने खुद की सुरक्षा की जांच
कार्रवाई : शहर के चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त फोर्स तैनात, संदिग्धों की ली गयी तलाशी रांची : रांची शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए शहर में सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल शुरू हो गयी है. रविवार को थानेदारों के साथ बैठक करने के बाद डीजीपी राजीव कुमार के आदेश पर स्टेट इंडस्ट्रीयल […]
कार्रवाई : शहर के चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त फोर्स तैनात, संदिग्धों की ली गयी तलाशी
रांची : रांची शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए शहर में सुरक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल शुरू हो गयी है. रविवार को थानेदारों के साथ बैठक करने के बाद डीजीपी राजीव कुमार के आदेश पर स्टेट इंडस्ट्रीयल सिक्यूरिटी फोर्स (एसआइएसएफ) की तीन और झारखंड जगुआर (जेजे) की एक कंपनी रांची पुलिस को उपलब्ध करा दी गयी है.
इसके बाद रांची पुलिस ने एसआइएसएफ और जेजे के जवानों को शहर भर में तैनात कर दिया है. सोमवार को दिन के तीन बजे से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और सड़कों पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गयी. डीजीपी के आदेश पर रांची पुलिस को जमशेदपुर समेत दूसरे जिलों से करीब एक दर्जन पुलिस पदाधिकारी भी उपलब्ध कराये गये हैं. इसके अलावा गश्ती के लिए 20 वाहन भी रांची पुलिस को दे दिये गये हैं.
डीजीपी ने किया पुलिस सक्रियता का निरीक्षण
डीजीपी राजीव कुमार ने रविवार की बैठक में राजधानी में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी की तैनाती के साथ थानेदारों को चेतावनी दी थी. रविवार से ही अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गये थे. सुरक्षाकर्मियों की तैनाती किन-किन स्थानों पर हुई, वहां का निरीक्षण करने डीजीपी खुद निकले. वह उन स्थानों पर भी गये, जहां दो दिन पहले लगातार तीन पेट्रोल पंप पर लूट हुई थी.
उनके साथ आइजी एमएस भाटिया, डीआइजी प्रवीण कुमार और सिटी एसपी अनूप बिरथरे भी थे. डीजीपी ने इस दौरान पेट्रोप पंपों में सुरक्षा की जांच की. वह हरमू बाईपास रोड स्थित ब्रदर्स ऑटो मोबाइल पेट्रोप पंप पर के अलावा हरमू रोड स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे और घटना की जानकारी ली. कुछ दिन पहले इस पेट्रोल पंप में भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
वह रातू रोड के पेट्रोल पंप की चेकिंग करते हुए पिस्का मोड़ पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया. डीजीपी इस दौरान ओवरब्रिज , कटहल मोड़, नगड़ी पेट्रोल पंप, पिस्का मोड़ पेट्रोल पंप, रातू पेट्रोल पंप भी गये और सुरक्षा का जायजा लिया.
चर्चा का विषय रहा पुलिस की तैनाती
बुधवार को पुलिस की तैनाती देख कर लोगों को यह आभास हुआ कि शहर में कोई बड़ी घटना घटी है. इतने अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती देख लोग इस संबंध में चर्चा भी कर रहे थे. जब उन्हें बताया गया कि अब इसी प्रकार चेकिंग होगी, तो लोगों ने राहत की सांस ली. एक सीनियर सिटीजन ने कहा कि अब लगता है कि शहर में अपराध पर अंकुश लग जायेगा.
वाहनों की चेकिंग, उठक-बैठक भी
शहर में तैनात पुलिसकर्मियों ने हर चौक-चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की. अलबर्ट एक्का चौक, कडरू ब्रिज सहित पूरे शहर में यह अभियान चला. कई स्थानों पर बाइक चालकों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की कोशिश की. ट्रिपल राइड व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर थी. कई स्थानों पर बदसलूकी करने वाले बाइक चालकों को तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उठक-बैठक भी करायी. हर स्थान पर सुरक्षाकर्मियों के साथ ट्रैफिक पुलिस भी थी. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया. विशेष सुरक्षा में लगे जवानों ने शरीर के साथ बाइक की डिक्की की भी चेकिंग की.पुलिस ने इस दौरान कुल 85 वाहन सवारों से जुर्माना वसूला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement