नॉट रिचेबल हुए विधायक, आंदोलन की तैयारी करता रहा झाविमो

पीए से लेकर चाचा-भतीजा तक को खोजा जा रहा था झाविमो की बैठक में नहीं पहुंचे छह विधायक विधायक के नजदीकी लोगों ने भी बात करने से किया इनकार रांची : सोमवार को झाविमो के विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक थी. बंद कमरे में बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव आंदोलन का खाका बना रहे थे, उधर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 6:18 AM
पीए से लेकर चाचा-भतीजा तक को खोजा जा रहा था
झाविमो की बैठक में नहीं पहुंचे छह विधायक
विधायक के नजदीकी लोगों ने भी बात करने से किया इनकार
रांची : सोमवार को झाविमो के विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक थी. बंद कमरे में बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव आंदोलन का खाका बना रहे थे, उधर पार्टी के विधायक नॉट रिचेबल थे. बैठक के लिए विधायकों से संपर्क साधा जा रहा था. पार्टी के नेता-पदाधिकारी विधायकों को खोज रहे थे. पार्टी की बैठक में महज दो विधायक प्रदीप यादव और प्रकाश राम पहुंचे थे.
छह के नहीं पहुंचने से पार्टी बेचैन थी. विधायकों के नजदीकी लोग टटोले जा रहे थे. विधायक के पीए से लेकर चाचा-भतीजा को खोजा जा रहा था, लेकिन विधायक पहुंच से बाहर थे. इसी बीच सूचना मिली की गणोश गंझू दिल्ली जा रहे हैं. उधर नवीन जायसवाल के दिल्ली जाने की सूचना थी. विधायकों के दिल्ली जुटने की सूचना पुख्ता होने के बाद बैठक का माहौल बदल गया.
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और प्रकाश राम राजभवन से झामुमो के साथ राज्यपाल से मिल कर लौटे. इसके बाद चार विधायकों को निलंबित करने का फैसला कर लिया गया. रणधीर सिंह से संपर्क किया, उनकी सूचना क्षेत्र में रहने की थी. जानकी यादव के बारे में भी सूचना मिली कि वह अपने क्षेत्र में व्यस्त हैं. रणधीर और जानकी को छोड़ बाकी चार को निलंबित कर दिया गया.
झाविमो को लगा झटका पहले से तैयार था प्लॉट
बाबूलाल मरांडी लगातार भाजपा से मात खा रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने झाविमो का खूंटा हिला दिया था. आठ विधायक अपने पाले में कर लिये थे. अब चुनाव के बाद झाविमो को झटका लगा है.
छह विधायकों की गोटी भाजपा में सेट !
सूचना है कि छह विधायकों की गोटी भाजपा सरकार में सेट हो गयी है. झाविमो में सेंधमारी का प्लॉट विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही तैयार हो गया था. झाविमो ने विलय से इनकार किया, इसके बाद विधायकों से अलग-अलग संपर्क किया गया. झाविमो के विधायक लगातार प्रदेश के बड़े नेताओं से लगातार संपर्क में रहे. सूचना के मुताबिक विधायक नवीन जायसवाल, गणोश गंझू, अमर बाउरी, आलोक चौरसिया, रणधीर सिंह और जानकी यादव को भाजपा ने अपने खेमे में कर लिया है. झाविमो के विधायक एक-एक कर दिल्ली में जुट रहे हैं.
क्या कहता है विधायकजी का मोबाइल
नवीन जायसवाल : द सस्क्राइबर इज करेंटली स्विच ऑफ
पीए ने कहा : सो रहे हैं, तबीयत खराब है.
रणधीर सिंह (दोपहर मोबाइल खुला था) : कहा : क्षेत्र में हूं. हम झामुमो के साथ नहीं जा सकते हैं.
देर शाम विधायक रणधीर सिंह का मोबाइल नॉट रिचेबल हो गया.
गणोश गंझू : द सस्क्राइबर इज करंटली विजी, फिर स्विच ऑफ
नजदीकी का भी मोबाइल स्विच ऑफ
जानकी यादव : नेटवर्क क्षेत्र से बाहर है.
आलोक चौरसिया : नेटवर्क क्षेत्र से बाहर है.
अमर बाउरी : मोबाइल इज करेंटली स्विच ऑफ.

Next Article

Exit mobile version