अक्तूबर से दिसंबर के बीच पंचायत चुनाव

उपायुक्तों से मांगी गयी बीडीओ सीओ और बीपीआरओ के पदस्थापन की जानकारी रांची : झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इसी वर्ष अक्तूबर से दिसंबर महीने के बीच कराया जायेगा.राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिख कर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 6:24 AM
उपायुक्तों से मांगी गयी बीडीओ सीओ और बीपीआरओ के पदस्थापन की जानकारी
रांची : झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इसी वर्ष अक्तूबर से दिसंबर महीने के बीच कराया जायेगा.राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिख कर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के पदस्थापन की स्थिति व रिक्तियों से अवगत कराने का निर्देश दिया गया. कहा गया है कि अतिरिक्त प्रभार के रूप में बीडीओ, सीओ या पंचायती राज पदाधिकारियों का नाम तत्काल उपलब्ध कराया जाये. आयोग ने उपायुक्तों से कई अन्य तरह की जानकारियां भी मांगी है.
मालूम हो कि झारखंड गठन के बाद पहली बार वर्ष 2010 में पंचायत चुनाव कराया गया था. उस समय 32 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद इन क्षेत्रों में चुनाव कराया गया था. इस वर्ष पंचायत चुनाव के पांच वर्ष पूरे हो जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष के अंतिम तिमाही में पंचायत चुनाव कराने की योजना बनायी है.
इसी के तहत पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन का काम भी किया जा रहा है. आयोग के सूत्रों के मुताबिक, फरवरी महीने के अंत तक पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. उसके बाद मतदाता सूची का प्रकाशन कर आपत्तियां आमंत्रित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version