14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश का आरोप

मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर राज्यपाल से मिला विपक्ष झाविमो के सिर्फ दो व कांग्रेस का कोई विधायक नहीं आया रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी के खिलाफ विपक्षी दल के नेता सोमवार को राज्यपाल से मिले. विपक्षी दल की ओर से इस मामले में राज्यपाल […]

मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर राज्यपाल से मिला विपक्ष
झाविमो के सिर्फ दो व कांग्रेस का कोई विधायक नहीं आया
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी के खिलाफ विपक्षी दल के नेता सोमवार को राज्यपाल से मिले. विपक्षी दल की ओर से इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया.
कहा गया कि 40 दिन से अधिक समय बीतने के बाद भी अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. भाजपा की ओर से धन, बल, सत्ता का लालच देकर विधायकों की खरीद फरोख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. राज्यपाल से मिलनेवालों में कांग्रेस का कोई विधायक शामिल नहीं था. पार्टी की ओर से बताया गया कि देवघर में प्रमंडलवार बैठक हो रही थी.
वहीं झाविमो की ओर से सिर्फ दो विधायक प्रदीप यादव और प्रकाश राम ही मौजूद थे. झामुमो की ओर से पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, स्टीफन मरांडी. जय प्रकाश पटेल, योगेंद्र महतो, नलिन सोरेन, चंपई सोरेन, अमित महतो, शशि भूषण शमद व दीपक बिरुआ शामिल हुए. मासस की ओर से अरूप चटर्जी भी राज्यपाल से मिलने वालों में शामिल थे.
लोकतंत्र गंदा कर रही भाजपा : प्रदीप यादव
रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि रघुवर दास के सरकार को बने एक साल से अधिक समय हो चुका है. अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होना चिंताजनक है. यह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है.
भाजपा की ओर से जिस प्रकार से दूसरे दलों के विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है, खरीद-फरोख्त का प्रयास किया जा रहा है, इससे भाजपा का चरित्र उजागर हो गया है. भाजपा लोकतंत्र को गंदा कर रही है. राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है. साथ जल्द से जल्द मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा पर दबाव बनाने को कहा गया है.
धन, बल व सत्ता का लालच: हेमंत सोरेन
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार की ओर से एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है. सरकार विपक्षी दलों के विधायकों के खरीद फरोख्त करने में जुटी हुई है. भाजपा की ओर से धन, बल, सत्ता का लालच देकर विधायकों को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. यह पूरी तरह से असंवैधानिक है.
यह ठीक परंपरा नहीं है. भाजपा का राजनीतिक चरित्र उजागर हो गया है. राज्यपाल को सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी देकर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है. झामुमो सशक्त है. सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ पार्टी धरना देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें