गोली मार कर युवक की हत्या

एनएचपीसी मैदान में मिला शव खूंटी/तोरपा : तोरपा के एनएचपीसी मैदान में नौ फरवरी की रात अपराधियों ने करीब 20 साल के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. उसकी पहचान मुरहू के पंचघाघ मोड़ निवासी सेवानिवृत्त फॉरेस्टर नेलन बरजो के दत्तक पुत्र अमन बरजो के रूप में की गयी. अमन खूंटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 5:30 AM
एनएचपीसी मैदान में मिला शव
खूंटी/तोरपा : तोरपा के एनएचपीसी मैदान में नौ फरवरी की रात अपराधियों ने करीब 20 साल के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. उसकी पहचान मुरहू के पंचघाघ मोड़ निवासी सेवानिवृत्त फॉरेस्टर नेलन बरजो के दत्तक पुत्र अमन बरजो के रूप में की गयी. अमन खूंटी के बिरसा कॉलेज में आइ कॉम का छात्र था. पुलिस को शक है कि प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस ने युवक के जेब से मोबाइल बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि सुबह एनएचपीसी मैदान में टहलने के दौरान कुछ लोगों ने एक युवक का शव देखा. युवक ब्लू रंग का जिंस एवं कलर फूल शर्ट व स्वेटर पहने हुए था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. युवक की कनपटी में दो गोली मारी गयी है. पुलिस के अनुसार, अमन के पिता नेलन बरजो का पैर फ्रैक्चर हो गया है. अमन नौ फरवरी को पूर्वाह्न् करीब 11 बजे अपने पिता के लिए बैशाखी लाने गया था, उसके बाद वह घर नहीं लौटा. सुबह उसका शव बरामद हुआ. सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनुदीप सिंह, डीएसपी रणवीर सिंह व थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे, फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा.

Next Article

Exit mobile version