एनटीपीसी के अफसर की पिटाई, उपायुक्त पर आरोप

रांची/हजारीबाग : हजारीबाग के डीसी सुनील कुमार ने एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक राकेश नंदन सहाय पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. जबकि उप महाप्रबंधक राकेश नंदन सहाय ने डीसी सुनील कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. विवाद के बाद एनटीपीसी के महाप्रबंधक रवींद्र सिंह राठी और डीसी सुनील कुमार ने आपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 5:33 AM
रांची/हजारीबाग : हजारीबाग के डीसी सुनील कुमार ने एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक राकेश नंदन सहाय पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. जबकि उप महाप्रबंधक राकेश नंदन सहाय ने डीसी सुनील कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. विवाद के बाद एनटीपीसी के महाप्रबंधक रवींद्र सिंह राठी और डीसी सुनील कुमार ने आपस में बैठक की. दोनों ओर से बयान व आवेदन थाने में नहीं दिये गये.
डीसी सुनील कुमार ने कहा कि राकेश नंदन के साथ कोई मारपीट नहीं की गयी है. आज सुबह मेरे आवास पर मिलने आये थे. पिछले दिनों आयुक्त की समीक्षा बैठक में राकेश नंदन ने अभद्रता के साथ अधिकारियों से बात करते हुए जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाया था. उनसे कहा गया कि जिला प्रशासन एनटीपीसी के मामले में पूरा सहयोग कर रहा है. पगार गोली कांड को लेकर एनटीपीसी और स्थानीय लोगों के बीच विवाद का समझौता भी जिला प्रशासन ने कराया.
इसके बाद भी राकेश नंदन अभद्रता से कह रहे थे. इसी पर मैंने उस पर कार्रवाई करने की बात कही. अभद्रता को देख कर सुरक्षा कर्मियों को चेंबर में बुलाया. बाद में जाकर मारपीट संबंधी आरोप और कई तरह के ड्रामा करने की जानकारी मिली है.
उप महाप्रबंधक राकेश नंदन ने कहा कि एनडीसी के बुलावे पर डीसी से मिलने के लिए आवास पर गये थे. हमारे साथ एक अधिकारी श्रीकांत भी थे. वह चेंबर से बाहर था. डीसी ने कहा कि हर जगह जिला प्रशासन की शिकायत कर रहे हो. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एल्यूमीनियम के पाइप से जांघ में मार दिया. जिससे हमें चोट आयी है. इसका इलाज सदर अस्पताल में कराया हूं. बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर करवा लिया. सदर अस्पताल में मुङो देखने महाप्रबंधक रवींद्र सिंह राठी एवं अन्य अधिकारी आये थे. महाप्रबंधक रवींद्र सिंह राठी ने कहा कि इस पूरे विवाद पर मुङो कुछ नहीं कहना है. पूछा गया कि क्या हुआ है. उन्होंने कहा मुङो नहीं पता.
सदर थाना प्रभारी बीएन सिंह ने कहा कि एनटीपीसी के अधिकारियों की ओर से कोई बयान व आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से कोई बयान व आवेदन नहीं आया है. सदर अस्पताल के ओपीडी प्रभारी डॉ आरएन सिंह ने कहा कि सदर थाना पुलिस को सूचना दिया गया.
जब तक पुलिस आती, उससे पहले ही मरीज वाहन बुला कर रांची चले गये. रांची में उनका इलाज मेडिका अस्पताल में डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा की देख-रेख में चल रहा है. यहां उनकी स्थिति स्थिर है.

Next Article

Exit mobile version