18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजू पर कार्रवाई के नाम पर पुलिस करती रही खानापूर्ति

रांची : राजू गोप पर कार्रवाई नहीं करने के मामले में तुपुदाना ओपी प्रभारी मनोज कुमार को शोकॉज किया गया था. इस पर जब ओपी प्रभारी ने स्पष्टीकरण दिया, तो सीनियर अधिकारी संतुष्ट नहीं थे. उन्हें गत सोमवार को निलंबित कर दिया गया. राजू गोप की तलाश विभिन्न मामलों में धुर्वा, जगन्नाथपुर और टाटीसिलवे पुलिस […]

रांची : राजू गोप पर कार्रवाई नहीं करने के मामले में तुपुदाना ओपी प्रभारी मनोज कुमार को शोकॉज किया गया था. इस पर जब ओपी प्रभारी ने स्पष्टीकरण दिया, तो सीनियर अधिकारी संतुष्ट नहीं थे. उन्हें गत सोमवार को निलंबित कर दिया गया. राजू गोप की तलाश विभिन्न मामलों में धुर्वा, जगन्नाथपुर और टाटीसिलवे पुलिस को भी है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इन थानों की ओर से उसकी गिरफ्तारी को लेकर अब तक सिर्फ खानापूर्ति ही की गयी. उल्लेखनीय है कि पांच पेट्रोल पंपों में हुई लूटकांड के बाद पुलिस हरकत में आयी और उसकी तलाश तेज कर दी गयी. बताया जाता है कि पहले भी राजू गोप तुपुदाना और जगन्नाथपुर इलाके में देखा जाता रहा है. वह कुछ लोगों के साथ जमीन का कारोबार भी करता था. पुलिस राजू के ठिकानों पर छापेमारी करती थी, लेकिन वह हमेशा बच कर निकलता रहा.
गत वर्ष 11 दिसंबर को भी जगन्नाथपुर क्षेत्र में एक रिश्तेदार के घर में राजू के होने की सूचना पुलिस को मिली थी, तब पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. उसी दिन शाम में राजू गोप ने 10 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर तुपुदाना निवासी महेश साहू पर फायरिंग की थी और फरार हो गया था. इस घटना से स्पष्ट है कि हटिया क्षेत्र में राजू गोप के होने की सूचना के बाद भी पुलिस कितनी सतर्क थी.
राजू की तलाश पहले से तुपुदाना पुलिस को अशोक लाल शाहदेव हत्याकांड के मामले में थी. वहीं टाटीसिलवे पुलिस को शिबू महतो हत्याकांड, धुर्वा पुलिस को राजू कच्छप हत्याकांड और जगन्नाथपुर पुलिस को पूर्व पार्षद मांगा पाहन हत्याकांड में उसकी तलाश थी. इन मामलों में राजू गोप क्यों पकड़ा नहीं गया. इसे लेकर किसी थानेदार से कोई जवाब नहीं मांगा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें