20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो के छह विधायक भाजपा में

रांची : झाविमो के छह विधायक नवीन जायसवाल, रणधीर सिंह, जानकी यादव, अमर कुमार बाउरी, गणोश गंझू और आलोक चौरसिया भाजपा में चले गये हैं. इन सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को पत्र लिखा है. सदन में भाजपा के साथ बैठने की अनुमति मांगी है. विधायकों ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से भेजे […]

रांची : झाविमो के छह विधायक नवीन जायसवाल, रणधीर सिंह, जानकी यादव, अमर कुमार बाउरी, गणोश गंझू और आलोक चौरसिया भाजपा में चले गये हैं. इन सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को पत्र लिखा है. सदन में भाजपा के साथ बैठने की अनुमति मांगी है.
विधायकों ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से भेजे गये पत्र में कहा है कि उन्होंने झाविमो छोड़ दिया है. भाजपा के साथ सदन में बैठने की अनुमति दी जाये.
सूचना है कि भाजपा ने इन विधायकों को पार्टी में शामिल करने की सहमति भी दे दी है. मंगलवार शाम को सभी छह विधायक कोलकाता से दिल्ली पहुंचे.
झाविमो ने ज्ञापन सौंपा : इस बीच, झाविमो ने स्पीकर को पत्र लिख कर चार विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि 10 वीं अनुसूची के तहत विधायक नवीन जायसवाल, अमर कुमार बाउरी, गणोश गंझू और आलोक चौरसिया की सदस्यता रद्द की जाये.
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पार्टी के नेता राजभवन पहुंचे. राजभवन के उपसचिव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. झाविमो ने कहा है कि उनके विधायकों को पैसे और पद का प्रलोभन देकर भाजपा में शामिल करने का प्रयास किया गया है. मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं ने लोकतंत्र के खिलाफ घृणित आचरण किया है. हाइकोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में विशेष जांच दल का गठन किया जाये.
झाविमो ने इनके खिलाफ की दलबदल की शिकायत
नवीन जायसवाल, अमर कुमार बाउरी, गणोश गंझू और आलोक चौरसिया. नोट : रणधीर सिंह और जानकी यादव पर बाद में कार्रवाई करेगा झाविमो
क्या कहते हैं स्पीकर दिनेश उरांव
क्या झाविमो के छह विधायकों ने कोई पत्र भेजा है?
झाविमो के छह विधायकों ने पत्र भेजा है. सभा सचिवालय इस पर काम कर रहा है.
कब पत्र भेजा?
सोमवार को.
विधायकों ने कैसे पत्र भेजा. क्या फैक्स किया गया था?
विधायकों के प्रतिनिधि ने खुद सभा सचिवालय आकर पत्र सौंपा है.
पत्र में क्या लिखा है?
विधायकों ने लिखा है कि हमलोगों ने झाविमो छोड़ दिया है. भाजपा के साथ बैठने के लिए सीट एलॉट की जाये
क्या झाविमो के बागी विधायकों का पत्र आपको सोमवार को नहीं मिला था?
सोमवार को मैं पहले कार्यालय से निकल गया था. मुङो विधायकों की ओर से भेजे गये पत्र के बारे में अधिकृत जानकारी नहीं थी.
झाविमो विधायकों की ओर से भेजे गये पत्र पर क्या कार्रवाई हुई?
पत्र सभा सचिवालय भेज दिया गया है. अब कानूनी प्रक्रिया के तहत इस पर निर्णय लिया जायेगा.
कोट
हमने पहले चार विधायकों की दलबदल के तहत सदस्यता रद्द करने की मांग स्पीकर से की है. रणधीर सिंह और जानकी यादव ने आज तक समय मांगा था. अगर वे आ जाते हैं, तो ठीक, नहीं तो उनसे भी शो-कॉउज पूछ कर कार्रवाई की जायेगी.
– प्रदीप यादव, झाविमो विधायक दल के नेता
स्पीकर को लिखा पत्र
– सदन में भाजपा के साथ बैठने की अनुमति मांगी
– आज दिन के 1.30 बजे भाजपा में शामिल कराया जायेगा सभी को
– बाबूलाल राजभवन गये, चार विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की
– भाजपा पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप, जांच कराने की मांग
‘‘भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. भाजपा ने अनैतिक काम किया है. हम कानूनी लड़ाई के साथ जनता के बीच जायेंगे.
बाबूलाल मरांडी, झाविमो अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें