दुमका से सीधी रेल सेवा शुरू करें, सीएम ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर दुमका-कोलकाता, भागलपुर, पटना और दिल्ली तक सीधी रेल सेवा शुरू करने के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में रेल मंत्री से रेल बजट 2015-16 में दुमका-रामपुर हाट और मंदारहिल-दुमका रेल लाइन परियोजना को पूरा कर उप राजधानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:29 AM
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर दुमका-कोलकाता, भागलपुर, पटना और दिल्ली तक सीधी रेल सेवा शुरू करने के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है.
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में रेल मंत्री से रेल बजट 2015-16 में दुमका-रामपुर हाट और मंदारहिल-दुमका रेल लाइन परियोजना को पूरा कर उप राजधानी दुमका को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है. दुमका-रामपुर हाट और मंदारहिल रेल परियोजनाओं का निर्माण काफी समय से लंबित है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में उप राजधानी दुमका को रेल सेवा से जोड़ने के लिए जसीडीह-दुमका, मंदारहिल-दुमका और दुमका-रामपुरहाट रेल परियोजनाओं की स्वीकृति मिली थी. वर्ष 2002 में झारखंड और रेल मंत्रलय के बीच अनुबंध कर इन रेल परियोजनाओं को पूरा करने का फैसला हुआ था. इसमें से जसीडीह-दुमका रेल परियोजना पूरी कर ली गयी है. इस रेल लाइन पर दुमका-जसीडीह और दुमका-रांची इंटरसिटी के अलावा लंबी दूरी की कोई रेल नहीं चलायी जा रही है. मुख्यमंत्री ने दुमका-रांची इंटरसिटी रेल में प्रथम श्रेणी की एसी बागी जोड़ने का अनुरोध किया है. उन्होंने मंदारहिल-दुमका रेल परियोजना के बाकी बचे 30 प्रतिशत काम को शीघ्र पूरा करने और उप राजधानी को देश के दूसरे हिस्से की रेल सेवा से जोड़ने का अनुरोध किया है.
रेलवे के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की : इस्टर्न सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल व अन्य अधिकारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस मुलाकात में झारखंड की रेल परियोजनाओं पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल परियोजनाओं के समय पर पूरा नहीं होने से लागत बढ़ती जा रही है. इससे राज्यांश भी बढ़ रहा है और राज्य पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है. उन्होंने लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version