मरीज को लेकर आ रही बोलेरो बेकाबू होकर पेड़ से टकरायी, महिला समेत पांच की मौत

अनगड़ा. रांची-पुरुलिया मार्ग स्थित अनगड़ा के चांदीडीह के पास मंगलवार की रात लगभग 11 बजे एक बोलेरो वाहन (जेएच-01एडी-6932) बेकाबू होने के बाद एक पेड़ से जा टकरा गयी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जिसमें चार एक ही परिवार के थे. घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल शंकर बेदिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:43 AM
अनगड़ा. रांची-पुरुलिया मार्ग स्थित अनगड़ा के चांदीडीह के पास मंगलवार की रात लगभग 11 बजे एक बोलेरो वाहन (जेएच-01एडी-6932) बेकाबू होने के बाद एक पेड़ से जा टकरा गयी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जिसमें चार एक ही परिवार के थे.

घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल शंकर बेदिया को रिम्स में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बोलेरो पर सवार सभी लोग मुरी स्थित बांसारुली से बीमार व्यक्ति को लेकर रांची आ रहे थे. हादसे में मरीज की भी मौत हो गयी. घटना के बाद अनगड़ा पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.

जानकारी के अनुसार 10 फरवरी की रात कार्तिक मांझी (52 वर्ष) नामक व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद परिवार के सभी सदस्य उसे वाहन से लेकर रांची के लिए चले थे. बोलेरो जैसे ही चांदीडीह के पास तीखे मोड़ के पास पहुंची, चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया, जिसके बाद बोलेरो पेड़ से जा टकरायी. इस घटना में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल पंकज बेदिया को रिम्स भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया बाहर
कार्तिक मांझी व उनकी पत्नी पदुना देवी के शव को रात में ही वाहन से निकाल कर थाना ले जाया गया. काफी मशक्कत के बाद भी वाहन की अगली सीट पर बैठे कृष्णा बेदिया व चालक सत्यनारायण महतो का शव नहीं निकाला जा सका था़ बुधवार की सुबह क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को दोनों शवों के साथ अनगड़ा थाना लाया गया. वहां जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकला गया.
स्थानीय नेता व पुलिसकर्मी जुटे थे सहायता में
घटना की सूचना मिलने पर अनगड़ा के थानेदार जयगोविंद गुप्ता व एएसआइ उपेंद्र राय सदल बल घटनास्थल पहुंचे थे. मौके पर आजसू कार्यकर्ता सगीर अंसारी, राजू सिंह, गौतम कुमार सहित कई ग्रामीण वहां पहुंच चुके थे. इसके बाद दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए मेसो अस्पताल जोन्हा के एंबुलेंस से रिम्स भेजवाया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर विधायक अमित महतो, उप प्रमुख अनवर खान, सीओ दीपमाला सहित विभिन्न दलों के नेता पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इधर, आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भी पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने की बात कही है.
मृतकों व घायल के नाम
कार्तिक मांझी (51 वर्ष), उनकी पत्नी पदुना देवी (46 वर्ष), दामाद कृष्णा बेदिया (28 वर्ष) व चालक सत्यनारायण महतो (27) व कार्तिक मांझी के पुत्र पंकज बेदिया (22 वर्ष). रिश्तेदार शंकर बेदिया रिम्स में भरती है.
अनाथ हो गयी रानी..
इधर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद परिवार में कार्तिक मांझी की पुत्री रानी (13 वर्ष) ही बची है. कार्तिक का दामाद कृष्णा बेदिया अजयगढ़, सिल्ली का रहनेवाला था. वह ससुर की बीमारी की खबर मिलने पर ससुराल पहुंचा था. वहां से वह मरीज को लेकर रांची आ रहा था. घटना के बाद कृष्णा बेदिया की पत्नी सुशीला देवी व तीन साल का पुत्र ही परिवार में बचे हैं.

Next Article

Exit mobile version