दुष्कर्मियों को सजा मिले : एपवा

दो आदिवासी किशोरियों के साथ हुई घटना को लेकर एपवा ने किया मार्च, डीसी को सौंपा ज्ञापन रांची : पिछले वर्ष 15 दिसंबर को रामगढ़ जिले के दो आदिवासी किशोरियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ गुरुवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) ने अपने कार्यालय से लेकर डीसी कार्यालय तक मार्च किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 6:23 AM
दो आदिवासी किशोरियों के साथ हुई घटना को लेकर एपवा ने किया मार्च, डीसी को सौंपा ज्ञापन
रांची : पिछले वर्ष 15 दिसंबर को रामगढ़ जिले के दो आदिवासी किशोरियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ गुरुवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) ने अपने कार्यालय से लेकर डीसी कार्यालय तक मार्च किया. मार्च में शामिल महिलाएं अपने हाथ में तख्तियां लेकर चल रही थीं.
सब ने दोषियों को अविलंब सजा दिलाने व पीड़िता के परिजन को नौकरी देने की मांग की. इस संबंध में डीसी को ज्ञापन भी सौंपा. एपवा की राज्याध्यक्ष गुनी उरांव ने कहा कि राज्य में महिलाओं पर हिंसा बढ़ती जा रही है. इसी का नतीजा है कि दोनों आदिवासी किशोरियों के साथ इस तरह की घटना घटी. मार्च में शांति सेन, आयती तिर्की, सिनगी खलखो, सोनी प्रिया, ज्योति, रानी शिंकू, अनिता टोप्पो, पोतो तिर्की, शालिनी होरो, कमला, करनी कच्छप, रतनी व फूलमनि आदि शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version