गलत काम करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई
रांची : गलत काम करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा, चाहे कोई भी हो. माफिया, जमीन दलाल या कोई पुलिस का आदमी. यह बात आइपीएस अधिकारी सुमन गुप्ता ने रांची जोन के आइजी का पद संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने आइजी एमएस भाटिया से गुरुवार को […]
रांची : गलत काम करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा, चाहे कोई भी हो. माफिया, जमीन दलाल या कोई पुलिस का आदमी. यह बात आइपीएस अधिकारी सुमन गुप्ता ने रांची जोन के आइजी का पद संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने आइजी एमएस भाटिया से गुरुवार को प्रभार लिया.
सुमन गुप्ता ने कहा कि अपराधियों को खुले में नहीं घूमने दिया जायेगा. उनकी सूची तैयार कर कार्रवाई की जायेगी.हर हाल में आम जनता को सुरक्षा देना हमारा दायित्व है. आइजी ने कहा: नक्सलियों पर लगाम लगाया जायेगा. सरकार और डीजीपी के स्तर से अपराध नियंत्रण के लिए जो भी नीति तय की गयी है, उसे अमल में लाया जायेगा. पुलिस को काम करना होगा. पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.