क्षतिग्रस्त रेल ट्रैक से गुजार दी पैसेंजर ट्रेन
नक्सली बंद : पुल पर विस्फोट, उड़ायी थी पटरी रांची : भाकपा माओवादी ने बंद के दौरान बुधवार रात धनबाद रेलखंड पर गोमो-भोलीडीह स्टेशन के बीच और गोमो-चंद्रपुरा रेलखंड के कोचागोड़ा- जामुनिया हॉल्ट के बीच पुल पर विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया. रेल पटरी क्षतिग्रस्त होने के बाद इन रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन […]
नक्सली बंद : पुल पर विस्फोट, उड़ायी थी पटरी
रांची : भाकपा माओवादी ने बंद के दौरान बुधवार रात धनबाद रेलखंड पर गोमो-भोलीडीह स्टेशन के बीच और गोमो-चंद्रपुरा रेलखंड के कोचागोड़ा- जामुनिया हॉल्ट के बीच पुल पर विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया. रेल पटरी क्षतिग्रस्त होने के बाद इन रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. गुरुवार सुबह नौ बजे रेलवे ट्रैक की मरम्मत के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया.
नक्सलियों ने बुधवार देर रात करीब ढाई बजे जमुनिया पुल पर विस्फोट किया. अप व डाउन दोनों ट्रैक उड़ा दिये. विस्फोट के कारण अप लाइन के ट्रैक का स्लीपर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद भी रेलवे के अधिकारियों ने चोपन पैसेंजर ट्रेन को इस ट्रैक से गुजरने दिया.
ट्रेन को गुजारने के बाद ट्रैक की मरम्मत शुरू की. पटरी के नीचे स्लीपर के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद चोपन पैसेंजर ट्रेन कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है. इससे सैकड़ों लोगों की जानें जा सकती थी. इसके बाद भी ट्रेन इस क्षतिग्रस्त ट्रैक से गुजारी गयी.
नौ घंटे बाद परिचालन
घटना के बाद अप लाइन पर छह घंटे और डाउन लाइन पर नौ घंटे रेल परिचालन बाधित रहा. बताया जाता है कि विस्फोट और शक्तिशाली होता, तो जमुनिया पुल ध्वस्त हो सकता था. डाउन लाइन की पटरी लगभग एक मीटर व अप लाइन का स्लीपर टूट गया.