Advertisement
जवानों ने ठेला चालक से लूटे मोबाइल व नकद
आरोप : लूट, छिनतई रोकने के लिए स्पेशल फोर्स की तैनात की गयी है रांची : अपर बाजार के जेजे रोड में रहनेवाले ठेला चालक संजय कुमार साह से स्पेशल फोर्स (चितकबरा ड्रेस) के जवानों ने बकरी बाजार नगर निगम मैदान के समीप एक हजार रुपये और मोबाइल (दो सीमवाला) लूट लिये. वह शौचालय से […]
आरोप : लूट, छिनतई रोकने के लिए स्पेशल फोर्स की तैनात की गयी है
रांची : अपर बाजार के जेजे रोड में रहनेवाले ठेला चालक संजय कुमार साह से स्पेशल फोर्स (चितकबरा ड्रेस) के जवानों ने बकरी बाजार नगर निगम मैदान के समीप एक हजार रुपये और मोबाइल (दो सीमवाला) लूट लिये.
वह शौचालय से निकल कर मैदान में लगे चापाकल की ओर जा रहा था. उसी समय उसे पकड़ा लिया गया. उसने जेजे रोड के व्यवसायियों का नाम भी बताया और कहा कि आप उनसे पूछ सकते हैं. लेकिन उसकी बात नहीं मानते हुए जवानों ने उसे थप्पड़ मारा और पॉकेट से रुपये और मोबाइल निकाल लिये. उसने जेजे रोड के व्यवसायियों को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद झारखंड चेंबर से संबद्ध जेजे रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी पूनम चंद जैन, शिव शंकर, मुरारी मंगल ने इस घटना की निंदा की.
संजय कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को जवान पीट रहे थे. जब वह चापानल के पास पहुंचा तो उसे स्पेशल फोर्स के पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. वे लोग इनसास राइफल व डंडा लिये हुए थे. लूटे गये मोबाइल में (9199222423, 8298988393) नबर के दो सिमकार्ड लगे था. हालांकि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. व्यवसायियों ने कहा कि संजय को चंदा इकट्ठा कर मोबाइल खरीदने के लिए रुपये देने पर उसने लेने से इनकार कर दिया. उसके पिता भरत साह भी 40 वर्षो से जेजे रोड से ठेला चलाते हैं.
इस तरह की घटना की जानकारी पुलिस को देनी चाहिए. घटना सही पाये जाने पर आरोपी पर कार्रवाई होगी. अरविंद सिन्हा, कोतवाली इंस्पेक्टर्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement