भोक्ता की याचिका पर निगरानी को समय मिला
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत में शुक्रवार को पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता की ओर से दायर क्वैशिंग याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने निगरानी का जवाब रिकार्ड पर नहीं आने के कारण मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी. पूर्व में अदालत ने निगरानी को […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत में शुक्रवार को पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता की ओर से दायर क्वैशिंग याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने निगरानी का जवाब रिकार्ड पर नहीं आने के कारण मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी.
पूर्व में अदालत ने निगरानी को अनुसंधान के दौरान प्रार्थी के खिलाफ प्राप्त सबूतों को पेश करने का निर्देश दिया था. पूछा था कि लगाये गये आरोपों से संबंधित क्या साक्ष्य है? उल्लेखनीय है कि लगभग 46 करोड़ के कृषि बीज व उपकरण खरीद में हुई गड़बड़ी मामले में निगरानी ने सत्यानंद भोक्ता सहित कई अन्य को आरोपी बनाया है.