ज्योतिर्विज्ञान में वर्तमान सत्र का नामांकन रद्द होगा
विभाग के विद्यार्थी प्रभारी कुलपति से मिले नियम विरुद्ध नामांकन लेने पर संस्कृत विभागाध्यक्ष को नोटिस रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में वोकेशनल कोर्स के तहत चल रहे ज्योतिर्विज्ञान विभाग में सत्र 2014-17 में लिये गये सभी नामांकन रद्द किये जायेंगे. इन विद्यार्थियों का नामांकन शुल्क भी लौटा दिया जायेगा. हालांकि विवि […]
विभाग के विद्यार्थी प्रभारी कुलपति से मिले
नियम विरुद्ध नामांकन लेने पर संस्कृत विभागाध्यक्ष को नोटिस
रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में वोकेशनल कोर्स के तहत चल रहे ज्योतिर्विज्ञान विभाग में सत्र 2014-17 में लिये गये सभी नामांकन रद्द किये जायेंगे. इन विद्यार्थियों का नामांकन शुल्क भी लौटा दिया जायेगा. हालांकि विवि ने वैसे विद्यार्थियों के प्रति नरमी बरतने का विचार किया है, जो अभी तीसरे या चौथे सेमेस्टर में पहुंच गये हैं.
स्नातकोत्तर संस्कृत के विभागाध्यक्ष सहित पूर्व में भी नामांकन लेनेवाले को नोटिस जारी किया जायेगा. यूजीसी द्वारा संपोषित इस कोर्स की पांच वर्ष की अवधि समाप्त होने के बाद विवि ने इसे वोकेशनल कोर्स के तहत चलाने का फैसला लिया, लेकिन रेगुलेशन के विरुद्ध इस कोर्स में कई विषयों के विद्यार्थियों का नामांकन लिया गया. इसमें कई इंजीनियरिंग पढ़ने वाले, पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त, शिक्षक, ज्योतिष आदि अन्य ने भी नामांकन ले लिया.
शुक्रवार को इस कोर्स से जुड़े लगभग डेढ़ दर्जन विद्यार्थी रांची विवि मुख्यालय पहुंचे और प्रभारी कुलपति प्रो एम रजिउद्दीन से मिले. विद्यार्थियों ने कहा कि नामांकन रद्द होने पर वे कहां जायेंगे. इस पर प्रभारी कुलपति ने कहा कि उनका नामांकन नियम विरुद्ध हुआ है. इसमें विवि कुछ नहीं कर सकता है. एक विद्यार्थी ने कहा कि प्रभारी कुलपति जानबूझ कर खास वर्ग के ही विद्यार्थियों का नामांकन रद्द कर रहे हैं. इस पर कुलपति ने उक्त विद्यार्थी को डांट दिया. बाद में विद्यार्थियों ने प्रभारी कुलपति से माफी मांगी.