17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज आते नहीं, फीस तीन तरह की

विडंबना : नगर निगम देवकमल अस्पताल गरीबों की पहुंच से बाहर राजीव पांडेय रांची : नगर निगम देवकमल अस्पताल में तीन तरह की फीस ली जा रही है. सामान्य सर्दी-खांसी, ओपीडी एवं स्पेशल ओपीडी के नाम पर मरीजों से अलग-अलग फीस ली जाती है. सर्दी-खांसी के मरीज के लिए 50 रुपये, ओपीडी के लिए 100 […]

विडंबना : नगर निगम देवकमल अस्पताल गरीबों की पहुंच से बाहर
राजीव पांडेय
रांची : नगर निगम देवकमल अस्पताल में तीन तरह की फीस ली जा रही है. सामान्य सर्दी-खांसी, ओपीडी एवं स्पेशल ओपीडी के नाम पर मरीजों से अलग-अलग फीस ली जाती है. सर्दी-खांसी के मरीज के लिए 50 रुपये, ओपीडी के लिए 100 रुपये एवं स्पेशल ओपीडी के लिए 300 रुपये फीस निर्धारित है. इसके चलते गरीबों एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए खोले गये इस अस्पताल में सन्नाटा छाया रहता है.
दिन भर में किसी तरह तीन से चार मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, जबकि यहां ऑपरेशन एवं जांच की व्यवस्था भी है. शुक्रवार को जब प्रभात खबर की टीम वहां पहुंची, तो तीन बजे तक सिर्फ आठ मरीजों के नाम ओपीडी रजिस्टर में दर्ज थे.
इसमें तीन मरीज स्पेशल ओपीडी के थे. वहीं 12 फरवरी को सिर्फ तीन मरीज ही पहुंचे थे. अस्पताल सूत्रों की मानें, तो फरवरी माह में एक भी ऑपरेशन नहीं हुआ है. ऑपरेशन के लिए एक भी मरीज अभी तक नहीं आया है. अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर भी है, लेकिन मरीज आते नहीं हैं. कोई आता भी है, तो उसे इटकी रोड स्थित देवकमल अस्पताल में भेज दिया जाता है. इस अस्पताल में देवकमल अस्पताल का एंबुलेंस लगा रहता है.
मरीज पर टिका है स्पेशल ओपीडी : नगर निगम अस्पताल का स्पेशल ओपीडी मरीज के आने पर टिका है. अस्पताल में जब स्पेशल ओपीडी के मरीज का नंबर लगता है, तो इसकी सूचना स्पेशल ओपीडी के चिकित्सक को दी जाती है. इसके आधार पर चिकित्सक को मरीज को देखने के लिए बुलाया जाता है.
पहले मुफ्त में होता था इलाज
देवकमल अस्पताल को दिये जाने के पहले इस अस्पताल को नगर निगम संचालित करता था. इसमें नगर निगम के चिकित्सक इलाज करते थे. मरीजों से परामर्श के लिए पैसा नहीं लिया जाता था. अब मरीजों को 50 रुपये, 100 रुपये एवं 300 रुपये तक फीस देनी पड़ रही है.
जी हां, हमारे यहां तीन तरह की फीस हैं. मरीज पहले से बढ़ रहे हैं, लोगों का विश्वास अस्पताल पबढ़ रहा है. ऑपरेशन इस माह नहीं हुआ है, क्योंकि हम बाहर थे.डॉ अनंत सिन्हा, संचालक नगर निगम अस्पताल
टोकन मनी पर इलाज कराये जाने की थी बात
रांची नगर निगम के द्वारा इस अस्पताल का निर्माण इस उद्देश्य से किया गया था कि अस्पताल में टोकन (मामूली दर) मनी पर गरीबों का इलाज किया जायेगा. अस्पताल के उदघाटन के अवसर पर सांसद नथवाणी ने कहा था कि इस अस्पताल में वह टोकन मनी में गरीबों को उच्च स्तरीय इलाज की सेवा उपलब्ध करायेंगे. अगर जरूरत पड़ी, तो गुजरात से भी विशेषज्ञ चिकित्सकों को लाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें