20 फरवरी को हजारीबाग आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्य सचिव तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 फरवरी को होने वाले हजारीबाग दौरे को लेकर मुख्य सचिव राजीव गौबा शुक्रवार को हजारीबाग गये. उन्होंने श्री मोदी के हजारीबाग आगमन एवं हजारीबाग रेलवे स्टेशन के उदघाटन की तैयारियों के संबंध में बैठक की. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में गृह विभाग के अपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 6:47 AM
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 फरवरी को होने वाले हजारीबाग दौरे को लेकर मुख्य सचिव राजीव गौबा शुक्रवार को हजारीबाग गये. उन्होंने श्री मोदी के हजारीबाग आगमन एवं हजारीबाग रेलवे स्टेशन के उदघाटन की तैयारियों के संबंध में बैठक की. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया.
बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी राजीव कुमार, बोकारो की आइजी तदाशा मिश्र, विशेष शाखा के आइजी रेजी डुंगडुंग, हजारीबाग के आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा, उपायुक्त सुनील कुमार, एसपी अखिलेश कुमार झा, डीडीसी राय महिमापत रे समेत रेलवे के मुख्य अभियंता और अन्य पदाधिकारी शामिल थे. श्री गौबा कूद स्थित रेलवे स्टेशन भी गये. निरीक्षण के बाद उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग के संभावित आगमन को लेकर रिम्स प्रबंधन ने अपनी तैयारी कर ली है. रिम्स प्रबंधन ने अपने यहां मौजूद तीनों कार्डियेक एंबुलेंस को तैयार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version