उद्योगों को 15 दिन में बिजली
रांची : सरकार ने राज्य में लगनेवाले नये उद्योगों को 15 दिनों में बिजली कनेक्शन देने और उद्योगों को मांग के अनुरूप 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का फैसला किया है. ऊर्जा सचिव एसकेजी रहाटे की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया. केंद्र सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत राज्य […]
रांची : सरकार ने राज्य में लगनेवाले नये उद्योगों को 15 दिनों में बिजली कनेक्शन देने और उद्योगों को मांग के अनुरूप 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का फैसला किया है. ऊर्जा सचिव एसकेजी रहाटे की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया.
केंद्र सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत राज्य सरकार को उद्योगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नीति निर्धारित करने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में शुक्रवार को ऊर्जा सचिव सह विद्युत निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें राज्य में पहले से चल रहे उद्योगों को उनकी मांग के अनुरूप बिजली देने का फैसला किया गया. साथ ही राज्य में लगाये जानेवाले सभी प्रकार के उद्योगों को आवेदन देने के 15 दिनों के अंदर बिजली कनेक्शन देने का फैसला भी किया गया.