Advertisement
झामुमो ने तबादलों पर उठाये सवाल, बागी विधायक 16 को उपस्थित होंगे
राज्यपाल को लिखा पत्र मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिया जाये स्पष्ट निर्देश : सुप्रियो रांची : झामुमो ने राज्यपाल को पत्र लिख कर सरकार की ओर से भारी पैमाने पर किये गये तबादलों पर सवाल उठाया है. साथ ही सरकार को अविलंब मंत्रिमंडल विस्तार करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया है. केंद्रीय महासचिव […]
राज्यपाल को लिखा पत्र
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिया जाये स्पष्ट निर्देश : सुप्रियो
रांची : झामुमो ने राज्यपाल को पत्र लिख कर सरकार की ओर से भारी पैमाने पर किये गये तबादलों पर सवाल उठाया है. साथ ही सरकार को अविलंब मंत्रिमंडल विस्तार करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया है.
केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि जनवरी माह से लेकर अब तक लगभग 50 भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं लगभग 20 भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे स्पष्ट है कि सरकार विकास योजनाओं को क्रियान्वित करने के प्रति सचेत एवं गंभीर नहीं है.
सरकार राज्यतंत्र को अस्त-व्यस्त करने पर जुटी है. चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम 46 दिन का कार्यकाल काफी महत्वपूर्ण है.
ऐसे में अविलंब मंत्रिमंडल विस्तार करने को लेकर सरकार को निर्देश दिया जाये. सरकार गठन के 48 दिन बाद भी पूर्ण रूप से मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है. यह भारतीय संविधान की धारा 164 (1) का उल्लंघन है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष समेत विरोधी ने समय-समय पर ध्यान आकृष्ट कराया है.
बागी विधायक 16 को उपस्थित होंगे
खूंटी : विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव खूंटी में पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि जल्द विधानसभा का बजट सत्र बुलाया जायेगा. झाविमो के छह बागी विधायकों के मामले में बाबूलाल मरांडी एवं संबंधित विधायकों के पत्र पर वे गौर कर रहे हैं. सभी को 16 फरवरी को सशरीर उपस्थित होने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement