रांची-मेदिनीनगर पथ बनेगा एक्सप्रेस हाइवे
रांची: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रांची-मेदिनीनगर मार्ग को एक्सप्रेस हाइवे बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने पथ निर्माण विभाग से कहा है कि रांची-बोकारो एक्सप्रेस हाइवे के प्रस्ताव की तर्ज पर ही रांची-मेदिनीनगर मार्ग के लिए जल्द डीपीआर तैयार करें. योजना तैयार होने के बाद इसकी स्वीकृति कराने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. […]
रांची: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रांची-मेदिनीनगर मार्ग को एक्सप्रेस हाइवे बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने पथ निर्माण विभाग से कहा है कि रांची-बोकारो एक्सप्रेस हाइवे के प्रस्ताव की तर्ज पर ही रांची-मेदिनीनगर मार्ग के लिए जल्द डीपीआर तैयार करें. योजना तैयार होने के बाद इसकी स्वीकृति कराने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. मुख्य सचिव ने रांची-बोकारो एक्सप्रेस हाइवे को धनबाद से आगे दुमका तक ले जाने का निर्देश भी दिया है.
पहले चरण में रांची-बोकारो मार्ग बनना है. दूसरे चरण में बोकारो से धनबाद तक एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण होना है. अब इसे धनबाद से आगे बढ़ा कर दुमका तक करना है. मुख्य सचिव ने इस पर तेजी से कार्रवाई करने को कहा है.
रांची-मेदिनीनगर मार्ग पर चालू है काम
रांची-मेदिनीनगर मार्ग के कुछ हिस्से पर सामान्य चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम चालू है. एनएच 75 होने की वजह से केंद्र सरकार ने इस मार्ग के लिए अलग-अलग योजना स्वीकृत की है. इसके तहत काम चल रहा है. पर अब इसे एक्सप्रेस हाइवे बनाना है. इसके तहत सड़कें अधिक चौड़ी होंगी. इस पर गाड़ियां हाइ स्पीड में चलेंगी.