बंद हुआ हज हाउस का निर्माण कार्य, बीआइटी से मांगी गयी है रिपोर्ट

रांची: हज हाउस का निर्माण कार्य गुरुवार से बंद हो गया है. वहां काम करने वाली एजेंसी को फिलहाल भवन निर्माण विभाग की ओर से कार्य करने से रोक दिया गया है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि भवन की हालत खराब है. ऐसे में निर्माण कराया जाना बेहतर नहीं होगा. अधिकारियों का कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 6:36 AM
रांची: हज हाउस का निर्माण कार्य गुरुवार से बंद हो गया है. वहां काम करने वाली एजेंसी को फिलहाल भवन निर्माण विभाग की ओर से कार्य करने से रोक दिया गया है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि भवन की हालत खराब है. ऐसे में निर्माण कराया जाना बेहतर नहीं होगा. अधिकारियों का कहना है कि बुनियाद से लेकर ढांचा तक में कई गड़बड़ी है. इसे देखते हुए काम को रोक दिया गया है.भवन निर्माण विभाग की ओर से इस पर बीआइटी से रिपोर्ट मांगी गयी है, जिसके बाद यह पता चल पायेगा कि इसमें काम हो पायेगा या नहीं. पंद्रह दिनों के अंदर बीआइटी की ओर से सरकार को रिपोर्ट भेज दी जायेगी.
भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इसकी जगह नये सिरे से यदि इसका निर्माण कराया जाये तो बेहतर होगा क्योंकि मौजूदा बुनियाद पर भवन को काफी ऊंचा नहीं ले जाया जा सकता है.
मालूम हो कि इस भवन के निर्माण में अब तक चार करोड़ 88 लाख रुपये के अलावा राष्ट्रपति शासन के समय लगभग 63 लाख रुपये खर्च किये जा चुके हैं. वहीं वर्तमान में यहां बचे हुए कार्य से लेकर अन्य कार्य के लिए छह करोड़ 76 लाख रुपये खर्च किये जाने हैं.
भवन जजर्र है : अध्यक्ष
राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मंजूर अंसारी ने कहा कि भवन काफी जजर्र है. ऐसे में वहां से हज यात्रा के संचालन में बाधा आ सकती है. हज यात्र के पूर्व यदि यह भवन नहीं मिलता है तो ऐसे में दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. इस पर भी कार्य शुरू कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version