तैयारी. कारीगर झांकी को अंतिम रूप देने में लगे, शिव बारात में निकलेगी झांकी

रांची: श्री शिव बारात आयोजन समिति की ओर से महाशिवरात्रि पर निकालने वाली शिव बारात की तैयारियां जोरों पर है. बारात में शामिल होनेवाली झांकी का निर्माण पहाड़ी मंदिर परिसर में किया जा रहा है. कारीगर झांकी को अंतिम रूप देने में लगे हुए है. समिति के अध्यक्ष राजेश साहु ने बताया कि बारात में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 6:38 AM
रांची: श्री शिव बारात आयोजन समिति की ओर से महाशिवरात्रि पर निकालने वाली शिव बारात की तैयारियां जोरों पर है. बारात में शामिल होनेवाली झांकी का निर्माण पहाड़ी मंदिर परिसर में किया जा रहा है. कारीगर झांकी को अंतिम रूप देने में लगे हुए है. समिति के अध्यक्ष राजेश साहु ने बताया कि बारात में शामिल होने के लिए शहर के प्रसिद्ध एवं गणमान्य लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है.

समिति के सदस्य भी आयोजन को भव्य एवं यादगार बनाने के लिए जुटे हुए है. कोलकाता से आये कारीगर झांकी को भव्य रूप दे रहे है. राजधानी के लोगों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है.

सीएम बारात को करेंगे रवाना
महाशिवरात्रि के दिन पहाड़ी मंदिर से बारात निकाली जायेगी. मुख्यमंत्री बारात को रवाना करेंगे, जो राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पर आ कर समाप्त होगी. बारात में भूत पिशाच, छउ नृत्य, शेर, चीता एवं शिव लिंग आकर्षण का केंद्र होगा. बारात का जगह-जगह पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया जायेगा. बारात में जीवंत झांकी भी शामिल होगी.
बांधगाड़ी से निकलेगी शिव बारात
रांची. शिव मंदिर पूजा समिति, बांधगांड़ी दीपाटोली की ओर से 17 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकाली जायेगी. शिव मंदिर परिसर से दोपहर एक बजे बारात निकलेगी. इसमें नृत्य एवं माता का जागरण आकर्षण का केंद्र होगा. आयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया है, जिसमें कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, संरक्षक दिलीप सोनी, जेपी सिंह, अध्यक्ष रंधीर कुमार रजक, उपाध्यक्ष बसंत पांडेय, प्रचार मंत्री ब्रrादेव सिंह एवं पूजा प्रभारी सुनील कुमार गोस्वामी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version