अफसरों की मिलीभगत से चेकपोस्ट पर अवैध वसूली, मैथन थाना प्रभारी सस्पेंड
रांची: धनबाद के मैथन चेकपोस्ट पर तैनात टैक्स वसूलनेवाले परिवहन अधिकारी प्रणव कुमार गहलोत और मैथन थाना प्रभारी हरि किशोर मंडल की मिलीभगत से कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर धनबाद के डीसी प्रशांत कुमार ने नौ फरवरी को जिला आपूर्ति पदाधिकारी से जांच करायी. जांच के दौरान अवैध वसूली […]
जांच के दौरान अवैध वसूली की पुष्टि हुई. जिसके बाद 10 फरवरी को धनबाद के डीसी ने परिवहन पदाधिकारी पर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को और थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए धनबाद के एसपी को पत्र लिखा. थाना प्रभारी पर कार्रवाई के सिलसिले में लिखे गये पत्र की प्रति कोयला क्षेत्र के डीआइजी और आइजी को भी भेजी गयी. कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी थी. 12 फरवरी तक धनबाद के एसपी ने थाना प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद 12 फरवरी को आइजी तादाशा मिश्र ने थाना प्रभारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया.
इससे अवैध वसूली की पुष्टि हुई. डीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुराना चेकपोस्ट मैथन थाना के बगल में है और वहां पर गैरकानूनी काम हो रहा था. इससे यह साफ है कि थाना प्रभारी भी इस काम में शामिल थे. जांच टीम ने नौ फरवरी को मैथन थाना में कांड संख्या-53/2015 दर्ज कराया है. धनबाद डीसी ने एसपी को लिखे पत्र में कहा है कि इस मामले की जांच किसी डीएसपी स्तर के पदाधिकारी से करायी जाये.