मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कल से

रांची: मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. शनिवार को जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण ने पत्रकारों को बताया कि मैट्रिक परीक्षा में 4,54,833 परीक्षार्थियों के लिए राज्य में 900 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इंटरमीडिएट परीक्षा में 3,08,766 परीक्षार्थी शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 6:47 AM
रांची: मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. शनिवार को जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण ने पत्रकारों को बताया कि मैट्रिक परीक्षा में 4,54,833 परीक्षार्थियों के लिए राज्य में 900 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इंटरमीडिएट परीक्षा में 3,08,766 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटर की परीक्षा के लिए राज्य में 438 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. कला संकाय में 1,80,953, विज्ञान में 78,957 व वाणिज्य में 48,856 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए 15 पर्यवेक्षकों के सात दल बनाये गये है.
रांची में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी हैं. मैट्रिक में रांची में 41,400 व इंटर कला में 21,545 विज्ञान में 9,686 व वाणिज्य में 8,467 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मौके पर जैक के उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल शुभान, सचिव मोहन चांद मुकिम, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
सीसीटीवी की निगरानी में होगा मूल्यांकन
वर्ष 2015 में इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इस वर्ष से इंटर साइंस के मूल्यांकन केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. काउंसिल द्वारा वर्ष 2015 से इंटर तीनों संकाय की उत्तरपुस्तिका में पीन की जगह सिलाई की जायेगी. उत्तरपुस्तिका की सिलाई होने से कॉपी में बाहर से पेज नहीं जोड़ा जा सकता. इसके अलावा इंटर तीनों संकाय की उत्तरपुस्तिका के प्रत्येक पेज पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल का लोगो लगा रहा रहेगा.
जैक में बना नियंत्रण कक्ष
परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय रांची में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. रांची के अलावा पलामू व दुमका शाखा कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा. परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18003456523 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा अध्यक्ष कोषांग में 0651-2261999, सचिव कोषांग में 6453344 व परीक्षा नियंत्रक कक्ष में 6453346 पर संपर्क किया जा सकता है. नियंत्रण कक्ष सुबह आठ से रात आठ बजे तक काम करेगा.
15 मिनट का अतिरिक्त समय
सीबीएसइ के अनुरूप परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिये गये समय पर उत्तर लिखना शुरू नहीं करें.
डाउनलोड होगा प्रवेश पत्र
परीक्षार्थी जैक के वेबसाइट www.jac.nic.inसे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है. जैक द्वारा सभी जिलों में परीक्षा से संबंधित आवश्यक सामग्री भेज दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version