सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

नामकुम : थाना क्षेत्र के रामपुर में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार रातू थाना क्षेत्र के रवि स्टील के समीप रहनेवाले अशोक कुमार व राहुल ट्रक (एनएल01जी-6895) में बैठ रांची से जमशेदपुर जा रहे थ़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 5:57 AM

नामकुम : थाना क्षेत्र के रामपुर में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार रातू थाना क्षेत्र के रवि स्टील के समीप रहनेवाले अशोक कुमार व राहुल ट्रक (एनएल01जी-6895) में बैठ रांची से जमशेदपुर जा रहे थ़े

इसी क्रम में रामपुर में विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन से ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में अशोक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राहुल को तत्काल रिम्स पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

घायल युवक की मौत : अनगड़ा. थाना क्षेत्र के राजाडेरा में शनिवार को हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल जरगा गांव निवासी रवि लोहार (25) की रविवार को रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रवि लोहार अपने दोस्ते के साथ मोटरसाइकिल से चान्हो जा रहा था. इसी क्रम में तेज गति के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. अनगड़ा पुलिस ने दोनों युवकों को सीएचसी पहुंचा. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रवि लोहार को रिम्स रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version