11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्ट बनने को विवश कर रहे हैं एसपी: सुनील सिंह

रांची : झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को लाइन टैंक रोड स्थित एसोसिएशन के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्ष एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सिंह ने की. बैठक में चार बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक की समाप्ति के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा: पुलिस नियमावली में […]

रांची : झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को लाइन टैंक रोड स्थित एसोसिएशन के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्ष एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सिंह ने की. बैठक में चार बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक की समाप्ति के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा: पुलिस नियमावली में एसपी के पास यह शक्ति ही नहीं है कि वे किसी कनीय पुलिस पदाधिकारी का वेतन धारित ( रोक दें) करें, लेकिन इसके बावजूद एसपी ऐसा करते हैं.
झारखंड पुलिस में कई ऐसे कनीय पुलिस पदाधिकारी हैं, जिनका वेतन एक वर्ष से अधिक समय से बंद हैं. ऐसे में वे परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे. एसपी कनीय पुलिस पदाधिकारियों का वेतन धारित कर उन्हें भ्रष्ट होने के लिए विवश कर रहे हैं. सरकार को चाहिए कि ऐसे एसपी को चिह्न्ति कर उन्हें तत्काल हटाये. एसोसिएशन के महामंत्री कमल किशोर ने कहा: केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चार बिंदुओं पर चर्चा हुई है, जिस पर आम सहमति बनी.
जल्द ही इन समस्याओं से सरकार और पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया जायेगा. बैठक में एसोसिएशन के सदस्य इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा, फूलननाथ, हरिश्चंद्र सिंह, दारोगा हरेंद्र राय, सरयू आनंद सहित विभिन्न जिला एसोसिएशन के सदस्य और केंद्रीय कमेटी के सदस्य शामिल थे. बैठक में विभिन्न जिला के प्रतिनिधियों की ओर से केंद्रीय कमेटी के समक्ष अपनी मांगे रखी गयी है. इसमें आवास की सुविधा, सीआरपीएफ की तरह सुविधा देने सहित अन्य मांगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें