profilePicture

इंश्युरेंस के नाम पर एक करोड़ उगाह कर फरार

वारदात : खलारी व डकरा में पांच साल तक की ठगी डकरा : धमधमियां में रहनेवाले एक इंश्युरेंस कंपनी के एजेंट (कोड-032461561) नरेश प्रसाद सिन्हा द्वारा खलारी के लोगों से लगभग एक करोड़ रुपये लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर नौ लोगों ने खलारी थाने में लिखित शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:07 AM
वारदात : खलारी व डकरा में पांच साल तक की ठगी
डकरा : धमधमियां में रहनेवाले एक इंश्युरेंस कंपनी के एजेंट (कोड-032461561) नरेश प्रसाद सिन्हा द्वारा खलारी के लोगों से लगभग एक करोड़ रुपये लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर नौ लोगों ने खलारी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने इस संबंध में कांड संख्या 19-धारा 420,406 के तहत मामला दर्ज कर कर लिया है.
इस संबंध में धमधमियां निवासी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि उनके पिता से 22 जनवरी 2010 को 3.00 लाख, 17 फरवरी 2010 को 2.30 हजार और 06 मार्च 2010 को 4.75 लाख का स्कीम बता कर नरेश प्रसाद ने ठगी कर ली है. उसके पिता ने पैसे नतनी की शादी के लिए जमा किये थे. तीन साल तक मांगने के बाद भी जब नरेश ने राशि वापस नहीं की, तब 14 जुलाई-2013 को उनके पिता की सदमे में मौत हो गयी.
बाद में जमीन बेच कर लड़की की शादी करने पड़ी. इसी तरह रोहिणी पीओ ऑफिस में कार्यरत प्रमीला कुमारी से एक लाख, मोहन पांडेय से 3.51 लाख, संध्या सिन्हा से 1.75 लाख, सुब्रतो दत्ता से 10 लाख, हीरालाल राम से 10 लाख, नरेश महतो से एक लाख, बनानी नाथ मंडल से पांच लाख, मरियांनुश किंडो से 1.05 लाख की उसने ठगी की है. एजेंट का मोबाइल (9431392913) पर अब संपर्क भी नहीं हो पा रहा है.
टूरिजम एंड क्लब रिसोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर की ठगी
बताया जाता है कि 2010 से दिसंबर 2014 तक नरेश सिन्हा ने एक स्कीम आर्यरूप टूरिजम एंड क्लब रिसोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर करोड़ो रुपये की उगाही की है. मनोज मिश्र पहला शख्स है, जिसने इस मामले को पकड़ा. उसने नरेश सिन्हा से निवेश से संबंधित कागजात मांगना शुरू किया, जिसके बाद वह इधर-उधर की बात करने लगा. बाद में आठ अगस्त 2013 को स्थानीय मुखिया मुकदर लोहार को भुक्तभोगियों ने इसकी जानकारी दी. एजेंट को बैठक में बुलाया गया, लेकिन वह नहीं पहुंचा. इस बीच वह लोगों को पैसे वापस करने का आश्वासन देता रहा. जब लोग आश्वस्त हो गये कि वे ठगे जा चुके हैं, तब थाने में शिकायत की गयी.
रांची में है मकान
सूत्रों की मानें, तो सिर्फ खलारी-डकरा इलाके में ही उसने लगभग 70-80 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. कई लोगों ने बताया कि ठगी के पैसे से नरेश ने रांची में आलीशान मकान भी बनवाया है. उसने बोकारो और धनबाद में भी पैसों का निवेश किया है. ठगी के लोग अब परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version