गायब किया सड़क का एक लेयर, पकड़ाया
रांची : धनबाद के टुंडी में सड़क निर्माण के दौरान घोटाला का मामला प्रकाश में आया है. सड़क बनाने के क्रम में इसका एक लेयर ही गायब कर दिया गया था. इसके बाद सड़क बना दी गयी. विभिन्न माध्यमों से मिली शिकायतों के आधार पर जब उपायुक्त ने मामले की जांच करायी, तो यह पकड़ […]
रांची : धनबाद के टुंडी में सड़क निर्माण के दौरान घोटाला का मामला प्रकाश में आया है. सड़क बनाने के क्रम में इसका एक लेयर ही गायब कर दिया गया था. इसके बाद सड़क बना दी गयी. विभिन्न माध्यमों से मिली शिकायतों के आधार पर जब उपायुक्त ने मामले की जांच करायी, तो यह पकड़ में आया.
इसमें पाया गया कि एक लेयर का काम हुआ ही नहीं और पूरी सड़क बना दी गयी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लिया गया. साथ ही धनबाद विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार, सहायक अभियंता राजीव रंजन व कनीय अभियंता नागाजरुन को सस्पेंड करने की अनुशंसा की गयी है. उपायुक्त ने इस संबंध में पंचायती राज विभाग को पत्र भेजा है.
इस मामले में ये बातें आ रही है कि सड़क का एक लेयर को गायब कर देने से करीब 20 लाख रुपये का सीधा मुनाफा इंजीनियरों व ठेकेदार को हुआ. यह काम पंचायती राज विभाग से हो रहा था. पंचायती राज विभाग नन आइएपी डिस्ट्रिक्ट को राशि देती है. इसके तहत धनबाद को भी एक करोड़ रुपये दिये थे.
अपनी जेब से बनवानी पड़ी सड़क
घोटाला पकड़ में आने के बाद इंजीनियरों पर शिकंजा कसा गया, तो उन्होंने अपनी जेब से एक लेयर का निर्माण कराया. इस तरह क्षतिपूर्ति कर दी गयी है, लेकिन मामले में गड़बड़ी हुई थी इसलिए उन पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.